आत्मनिर्भर भारत में पंचायतों की अहम भूमिका : सीएम।। मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल क्लास से संबोधित, विधायक रावत व अध्यक्ष जिला पंचायत बिजल्वाण रहा मौजूद ।।चिरंजीव सेमवाल



उत्तरकाशी,।  प्रदेश के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा किप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सभी को मिलजुल कर काम करना है।और चुनौतियों को अवसर में बदलना होगा।
उन्होंने कहा आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में पंचायत प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। देश के समग्र विकास के लिए गांवों का विकसित होना जरूरी है। ग्राम स्वराज को साकार करना होगा। सोमवार को मेजर शहीद मनीष गुस्सा इंटर कॉलेज जो जोशियाड़ा एवं रा0 बालिका इन्टर कालेज मे वर्चुअल क्लास के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह ने जनपद के पंचायत प्रतिनिधियों से ई-संवाद किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, क्षेत्रीय गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत व जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान भी मौजूद थे l
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि इस समय पूरा विश्व कोविड-19 के दौर से गुजर रहा है। इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने एक योद्धा के तरह की भूमिका का निर्वहन किया है। कोरोना काल में जनप्रतिनिधियों की भूमिका और अधिक बढ़ गई है। कोरोना से लड़ाई लम्बे समय तक चल सकती है, हमें सतर्कता एवं जागरूकता पर विशेष ध्यान देना होगा। भारत में यह संक्रमण को काफी नियंत्रित किया गया है। भारत में इस वायरस से मुत्यु दर बहुत कम है एवं रिकवरी रेट भी अच्छा है।

भारत नेट फेज -2 परियोजना में राज्य के 12 जनपदों (हरिद्वार जनपद में पूर्व में किया जा चुका है) के 65 ब्लॉक के अंतर्गत 5991 ग्राम पंचायतों में इंटरनेट पहुंचाया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा इसके लिए लगभग 2 हजार करोड़ रूपए की स्वीकृति दी गई इससे प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में इंटरनेट पहुचने से विकास के एक नए युग आरंभ होगा व ग्रामीण अंचलों की अर्थ व्यवस्था को गति मिलेगी।


"कोविड-19 व डेंगू पर सर्तकता व सावधानी का आह्वान" ।।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि कोरोना पर नियंत्रण के लिए हमें स्वच्छता का विशेष ध्यान देना होगा, इसके साथ ही मास्क का उपयोग एवं फिजिकल डिस्टेंस के पालन के लिए लोगों को जागरूक रखना होगा। सावधानी और सतर्कता ही इस बीमारी का सबसे अच्छा निदान है। कोरोना संक्रमण के दौरान विभिन्न राज्यों से उत्तराखण्ड के 03 लाख 28 हजार से अधिक लोग वापस अपने घरों में आये। इसके लिए अनेक राज्यों में ट्रेन एवं बसों की व्यवस्था की गई एवं सबंधित राज्यों से भी सहयोग लिया गया। मुख्यमंत्री ने पंचायत प्रतिनिधियों से आह्वाहन किया कि यह समय डेंगू का भी है। इन तीन महीनों में डेंगू से बचाव के लिए भी विशेष सतर्कता की आवश्यकता है। इसके लिए लोगों में जागरूकता होना जरूरी है।

"कोविड-19 से निपटनें के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध"


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोविड से निपटने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। आज हमारे पास वेंटिलेटर, आईसीयू, बैड एवं अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं। प्रदेश में प्रतिदिन 02 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट हो रहे हैं, कुछ और ट्रू-नेट मशीन हमें मिलने वाली है, जिससे टेस्टिंग में और तेजी आयेगी। प्रदेश में कुल 22 हजार बैड की क्षमता के कोविड केयर सेंटर बनाये गये हैं l


"आत्मनिर्भर भारत के लिए गांवों का विकास जरूरी" ।।


मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रदेश में लोगों को रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत 150 तरह के कार्य किये जा सकते हैं। जिन क्षेत्रों में लोग कार्य करना चाहते हैं, लगभग सभी प्रकार के कार्य इस योजना के अन्तर्गत आच्छादित है। प्रदेश में सीमान्त एवं लघु कृषकों के लिए 03 लाख तक का ऋण ब्याज मुक्त दिया जा रहा है।
जिला योजना में कृषि बागवानी पशुपालन तथा मत्स्य पालन एवं रोजगार योजनाओं को बढ़ावा देने के कार्यों पर अधिक धनराशि व्यय की जाएगी l मत्स्य पालन के अंतर्गत ट्राउट मछली के उत्पादन को बढ़ावा देने के साथ ही प्रवासियों को मनरेगा एंव विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं से जोड़ा जाएगा l
जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत मॉस,सोशल डिस्टेंसिंग बार- बार साबुन से हाथ धोने सेन्टाईजर का उपयोग हेतु जन जागरूकता को लेकर पंचायत क्वारन्टीन की व्यवस्थाओं में पंचायत प्रतिनिधियों की अहम भूमिका है।
इस अवसर पर  मुख्य विकास  अधिकारी प्रवेेश कुमार डंडरियाल, जितेंद्र सक्सेना, जिला उद्योग महाप्रबंधक यूसी तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी हरीश आर्य, श्रीमती सीमा प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा, सभासद नगर पालिका देवेंद्र चौहान, सविता भट्ट सहित अन्य प्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे l



 

 

Popular posts
उत्तरकाशी: 8 बरस  मैं गुलजार हुआ बमोर का पौधा ।। तै दिवारी डांडा बमोर खै औला.... । चिरंजीव सेमवाल
Image
ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरकाशी 5 नये पॉजिटिव ,आंकड़ा पहुंचा 80।।चिरंजीव सेमवाल
उत्तराखंड का पांचवा धाम सेम नागराज।। सेम -मुखेम मेला  26-27.नवम्बर को।। जहां भगवान  श्री कृष्ण को एक इंच भूमि नहीं मिल रही थी।।
Image
सर्दी की सर्वश्रेष्ठ पहाड़ी डिश कंडाली का साग।।     औषधीय गुणों से भरपूर कंडाली/ बिच्छू घास।।
Image
जिले में नौ और लोगों की रिर्पाेट आई कोरोना पाॅजिटिव,आंकड़ा 75 पंहुचा एक ही परिवार से चार लोगों के पाॅजिटिव पाए जाने पर भैरव चैक गली को दूसरी बार किया सील ।।चिरंजीव सेमवाल
Image