जिले में नौ और लोगों की रिर्पाेट आई कोरोना पाॅजिटिव,आंकड़ा 75 पंहुचा एक ही परिवार से चार लोगों के पाॅजिटिव पाए जाने पर भैरव चैक गली को दूसरी बार किया सील ।।चिरंजीव सेमवाल


उत्तरकाशी। जिले में मंगलवार देर रात्रि को 9 लोगों के सेंपल कोरोना पाॅजिटिव पाए गये,जबकि इससे पहले सात बजे के बुलेटिन में दो लोग पाॅजिटिव पाए गये। एक साथ नौ लोगों के पाॅजिटिव पाए जाने से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। पाॅजिटिव पाए गये लोगों में एक ही परिवार के चार लोग भी शामिल है। ये सभी लोग जिला मुख्यालय के है। प्रशासन ने दूसरी बार भैरव चैक कंडार देवता के पास जाने वाली गली को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सीज कर दिया है। जिले में अब कोरोना पाॅजिटिव केसों का आंकड़ा 75 पंहुच गया है। राहत भरी खबर यह है कि अब तक कोरोना संक्रमिक 57 मरीज स्वस्थ होने पर 17 कोरोना पाॅजिटिव केस एक्टिव है। दूसरी ओर मंगलवार को स्वास्थ्य ने जिले से 75 और लोगों के सैंपल जांच के लिये भेजे है।
गत मंगलवार को आठ बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन में दो लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गये। ये सभी लोगों दिल्ली व अन्य राज्यों उत्तरकाशी आये है। इसके बाद देर रात्रि को 9 और लोगों की कोरोना पाॅजिटिव रिर्पाैट आई है। हालांकि इसका जिक्र संभवता बुधवार सांय को जारी होने वाले स्वास्थ्य बुलेटिन में होगा,लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टी कर दी है। जिन नौ लोगों को कोरोना पाॅजिटिव रिर्पोट पाई है उनमें चार लोग डुंडा, चिन्याली सौड़ व 1 बड़कोट का निवासी बताया जा रहा है। ये पांचों लोग दिल्ली गुरू गा्रम से उत्तरकाशी आये है,जिन्हें पहले ही आईसोलेशन में रखा गया। इसके साथ ही जिला मुख्यालय के एक होटल व्यवसाय के परिवार के चार लोगों की रिर्पाेट भी पाॅजिटिव आई है। इनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।इससे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मंें हड़ंकप मच गया है तथा आम लोगों की चिंता भी बढ़ गई है। 


Popular posts
उत्तरकाशी: 8 बरस  मैं गुलजार हुआ बमोर का पौधा ।। तै दिवारी डांडा बमोर खै औला.... । चिरंजीव सेमवाल
Image
ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरकाशी 5 नये पॉजिटिव ,आंकड़ा पहुंचा 80।।चिरंजीव सेमवाल
उत्तराखंड का पांचवा धाम सेम नागराज।। सेम -मुखेम मेला  26-27.नवम्बर को।। जहां भगवान  श्री कृष्ण को एक इंच भूमि नहीं मिल रही थी।।
Image
सर्दी की सर्वश्रेष्ठ पहाड़ी डिश कंडाली का साग।।     औषधीय गुणों से भरपूर कंडाली/ बिच्छू घास।।
Image