जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने  क्षेत्रीय भ्रमण कर सुनी जन समस्या।। छोटी मणी- बरोल में पेयजल की किल्लत जल्द होगी दूरः बिजल्वाण ।। चिरंजीव सेमवाल
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने  क्षेत्रीय भ्रमण कर सुनी जन समस्या।।

छोटी मणी- बरोल में पेयजल की किल्लत जल्द होगी दूरः बिजल्वाण ।। चिरंजीव सेमवाल


उत्तरकाशी। वैश्विक  महामारी कोविट- 19 के चलते  लंबे समय तक चले देशव्यापी लाॅक डाउन से जिले के विकास का पहिया रूक गया है । आलम यह है कि चिन्यालीसौड ब्लॉक के दर्जनों गांवं के लोग बूंद-बूंद पानी के लिये तरस रहे है। शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंस) के साथ चिन्यालीसौड़ के दर्जनों गांव का भ्रमण कर लोगों को पानी की समस्या से निजात देने का अश्वासन दिया।

क्षेत्र भ्रमणके दौरान छोटी मणी के ग्राम प्रधान  श्रीमती रेखा रमोला, एवं बरोड के प्रधान संदीप, व बडी मणी  ने गांव में पेयजल की अत्यन्त समस्या बताया  उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को पानी के लिये दूर-दूर जाना पडता है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने गा्मीणों की लंबे समय से आ रही परेशानी  को जल्द दूर करने  का आश्वासन दिया है। इससे पूर्व छोटीमणी, बरोड, बडी मणी के दर्जनों ग्रामीणोें ने जिला पंचायत अध्यक्ष का स्वागत ढोल-बाजों के साथ किया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान बडकोट के ग्रामीणों  ने बताया कि गांव में पानी की भारी किल्लत है सरकार सुध नहीं ले रही , लोक रात रात तक दूर हैंडपंप से पानी लाने को मजबूर हैं। उधर जगड गांव के ग्राम प्रधान  ने अवगत करवाया कि क्षेत्र में एक डाक्टर था ,लेकिन उनकी ड्यूटी कोरोना महामारी ला दी है  जिससे से दूरस्त गांव में स्वास्थ्य व्यवस्था है बुरी तरह से चरमा गई है । जिला पंचायत अध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए  मौके पर से ही सीएमओ डीडी जोशी से  दूरभाष पर तत्काल डॉक्टर की तैनाती गांव में करने के निर्देश दिए है।  

 इस मौके पर दिचली क्षेत्र के  जिला पंचायत सदस्या सुन्दर लाल भटवान, महरगांव गमरी के जिला पंचायत सदस्य अरविन्द लाल, बानम सिंह पंवार क्षेत्र पंचायत सदस्या छोटी मणी,मनजीत चन्द ग्राम प्रधान बडी मणी ,पूर्व जिलापंचायत सदस्या, जोगेन्द्र सिंह रावत, आशीष  आदि मौजूद रहे है।  

Popular posts
उत्तराखंड का पांचवा धाम सेम नागराज।। सेम -मुखेम मेला  26-27.नवम्बर को।। जहां भगवान  श्री कृष्ण को एक इंच भूमि नहीं मिल रही थी।।
Image
जिले में नौ और लोगों की रिर्पाेट आई कोरोना पाॅजिटिव,आंकड़ा 75 पंहुचा एक ही परिवार से चार लोगों के पाॅजिटिव पाए जाने पर भैरव चैक गली को दूसरी बार किया सील ।।चिरंजीव सेमवाल
Image
पौराणिक देवलांग मेले मैं उमडा जनसैलाब,गायक  रेशमा  शाह, सौरभ मैठाणी और सुन्दर प्रेमी के गीतों की रही धूम।।  विधायक केदार रावत व अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक विजल्वाण ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया मेले का शुभारंभ।।
Image
उत्तरकाशी: 8 बरस  मैं गुलजार हुआ बमोर का पौधा ।। तै दिवारी डांडा बमोर खै औला.... । चिरंजीव सेमवाल
Image
उत्तराखंड कैबिनेट का फैसला: बस मैं 50 प्रतिशत सवारियों बैठेंगे, दुगुनी हुई किराय ।। चिरंजीव सेमवाल
Image