डेंगू का डंक देहरादून से गंगोत्री तक ,विधायक रावत को डेंगू,स्वास्थ्य मैं सुधार।।
उत्तरकाशी (चिरंजीव सेमवाल)। डेंगू का डंक गंगोत्री तक पहुंच गया हैं । गंगोत्री क्षेत्र के विधायक गोपाल सिंह रावत डेंगू से पीड़ित हैं जजिनका उपचार देहरादून स्थित गोविंद अस्पताल में चल रहा है।। गत दिन से विधायक के स्वास्थ्य खराब था, देहरादून पहुंचकर स्वास्थ्य जांच के उपरांत डेंगू की पुष्टि पाई गई है। बरहाल उपचार के बाद विधायक रावत की तबीयत में सुधार हो रहा है और चिकित्सकों ने आराम की सलाह दी है।