पंचायत चुनाव मैं भाजपा को जनता ने दिखाया आईना: रावत ।।
डबल इंजन की सरकार मैं विकास ठप, जनता त्रस्त: सजवाण।।
चिरंजीव सेमवाल// उत्तरकाशी। कांग्रेस पार्टी के जिला बनने पर पहली बार मीडिया से मीडिया रू-ब-रू हुये जगमोहन सिंह रावत ने अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वाहन करने एवं पार्टी की मजबूती के लिए बूथ स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने की प्राथमिकता बाताई । त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में कांग्रेस के शानदार प्रदर्शन के बाद जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत ने बुधवार को विधिवत कार्यभार ग्रहण कर गढ़वाल मंडल विकास निगम उत्तरकाशी में पत्रकार वार्ता कर अपना विजन एवं कांग्रेस पार्टी के आगामी कार्यक्रमों ऐलान किया। श्री रावत ने डबल इंजन की सरकार को किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगया हुये कहा हर्षिल मैं एप्पल फेस्टिवल सरकार जरूर मना रही है, लेकिन काश्तकारों को इससे दूर दूर तक कोई लाभ नहीं हो रहा है । उन्होंने कहा है कि हर्षल घाटी में सेब के बागवान व्यापारियों का इंतजार कर रहे हैं और सरकार ने कोई समर्थन मूल्य तैयार नहीं किया। उन्होंने आरा कोट में आई आपदा के बाद वहां के बागानों को भारी नुकसान हुआ, लेकिन सरकार ने अपनी तरफ से काश्तकारों को कोई समर्थन मूल्य नहीं दिया सिर्फ और सिर्फ भारत सरकार के मानक के अनुरूप आपदा प्रभावितों को मौजा मिला है । उन्होंने कहा है कि वर्ष 2012 और 13 की आपदा में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने अपने राज्य स्तर से काश्तकारों को 6 करोड रुपए का समर्थन मूल्य देकर काश्तकारों के सेव का पूरा समर्थन मूल्य दिया था। उन्होने कहा कि सरकार सिर्फ कागजों में किसानों की आय दुगुनी करने के वादे कर रही धरातल पर कुछ भी नही। उन्होने सरकार के पर्यटन निति पर सवाल उठाते हुये सरकार पर सवाल उठाये।,उन्होने कहा कि आम जनता की मूलभूत समस्याओं के पार्टी रणनीति तैयार करेगी। इस मौके पर गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने
प्रदेश में राज्य सरकार के अब तक के कामों को निराशाजनक बताते हुए सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। भाजपा शासन में गंगोत्री विघानसाभा का विकास पूरीे तरह से ठप है। प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है, सरकार की और से रोजगार की दिशा में कोई कार्यवाही नही की जा रही जिससे पडे लिखे नवजवान अपने को ठगा से महसशुस कर रहे है। सरकार चुनाव के दौरान बंद पडी जलविद्युत परियोजनों को शुरू करने वादे किये थे । चुनाव जीतने के बाद भाजपा अपने वादे भूल गई । पूर्व विधायक श्री सजवाण ने बताा कि आज पूरे प्रदेश में डाॅक्टोें का टोटा है वही उत्तरकाशी जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की भारी कमी व व्याप्त अव्यवस्थाओं पर सरकार मौन है। वही
नगरपालिका क्षेत्र बाड़ाहाट में राजनीतिक विद्वेश के चलते डंपिंग जॉन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध नही करवाई जा रही।
वही हर्षिल में ंएप्पल फैस्टिवल आयोजन केवल वाहवाही लूटाने के लिये किया जा रहा है, जबकि सरकार ने किसानों के हित में कोई कार्य नही किया। झाला में कोल्ड स्टोर की कैपेसिटी भी नही बढाई गयी। वही घाटी में सेव उत्पादकों समर्थन मूल्य तय नही किये गया।
- इस मौके पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल पूर्व राज्यमंत्री घनानंद नौटियाल, महिला आयोग की पूर्व महिला उपाध्यक्षा श्रीमती प्रभावती गौड़, शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गौड़, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्षा मीना नौटियाल, शांति प्रसाद भट्ट व्यास , राघवानन्द शास्त्री , विजय सेमवाल , पार्टी प्रवक्ता भूपेश कुड़ियाल, दिवाकर भट्ट, पालिका सभाषद बुद्धि सिंह राणा, देवराज बिष्ट, महावीर चैहान, अजीत गुसाईं, सविता भट्ट, कविता जोगेला सहित टकनोर क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य जयमाला रौतेला मौजूद रही है।