पुरोला-मोरी पर स्कोटी बस से भिड़ी एक की मौत
उत्तरकाशी। पुरोला से 1.5 किमी0 मोरी की ओर बस uk 07 Pa 2137 एवम स्कूटी-uk 07 df 5773 की आपस मे टक्कर होने से स्कूटी सवार श्रीमती वंदना पत्नी विक्रम सिंह, उम्र 36वर्ष, निवासी ग्राम अगोडा तहसील पुरोला की घटना स्थल पर ही मृत्यु हुई है तथा स्कूटी में दूसरी सवार महिला श्रीमती मिनाक्षी पत्नी राजीव अग्रवाल , 49 वर्ष पुरोला को हल्की चोटे आई है, जो सामान्य है।।
पुलिस आदि टीम मौके ओर मौजूद है