रामलीला मैदान नही होगें अब वाहने खडी।। मैदान में उगाई जायेगी घास होगा सौंदर्यकरण: सेमवाल।। चिरंजीव सेमवाल//
उत्तरकाशी। नगरपालिका बाड़ाहाट उत्तरकाशी के चेयरमैन रमेश सेमवाल ने बताया कि मेरे एक साल से भी कम समय में शहर मैं विकास के कार्य दिखने लगे हैं। इनमें बिरला गली को सुन्दर बनाया गया वही जोशियाड़ा, कालेश्वर मंदिर में जनसहयोग से अतिक्रमण हटाकर शिविर लाईन व मार्गो का निर्माणकिया जा रहा है। पालिका चेयरमैन श्री सेमवाल ने बताया कि आने वाले समय मै शहर का हृदय कहजाने वाले रामलीला मैदन मैं किसी भी सूरत में वाहनों की पार्किंग नहीं होगी। पालिका ने रामलीला मैदान को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए प्लान तैयार कर लिया है । वही बीते वित्तीय वर्ष प्रशासन द्वारा विश्वनाथ चौक पर गरीब व्यापारियों का अतिक्रमण जरूर हटाई, लेकिन अफसोस की बात है उन स्थानों पर आज रसूखदारों की वाहन पार्किंग स्थल बने है। आखिर पुलिस प्रशासन इस पर क्यों मौन है । उन्होन ने बताया कि प्रशासन ने जिन व्यापारियों को विश्वनाथ चैक से हटाया पालिका ने उन गरीब व्यापारियों के लिये बाडाहाट में 12-13 दुकानों का निर्माण करवा दिया। श्री सेमवाल ने बताया कि मेरा प्रयास है कि उत्तरकाशी शहर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाया जाय लेकिन शासन -प्रशासन व आमजन का सहयोग की भी जरूरत है। उन्होने बताए कि मांडव में पालिका के द्वारा कूड़ा निस्तारण के लिए कूडा निस्तारण मशीन लगाई जा रही थी तब कानूने अर्चने आडे आगये अब उन्ही स्थानों में मकानों का कार्य हो रहा है तो कोई कानून अर्चने आडे नही आ रही है।