उत्तरकाशी: धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस ।

उत्तरकाशी: धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस ।।


 


उत्तरकाशी (चिरंजीव सेमवाल) 31 अक्टूबर। 
जिले मैं राष्ट्रीय एकता दिवस बडे हर्षोल्लास  के साथ मनाया गया। जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान,पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट,अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह ने लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया। तथा उपस्थित सभी लोगों को एकता दिवस की शपथ दिलाई।
जिला मुख्यालय कीर्ति इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में 


प्रातःविभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं, आईटीबीपी,पुलिस,एसडीआरएफ,एनसीसी, पीआरडी जवानों के द्वारा शहर में मार्च पास्ट किया गया। उसके बाद एकता के लिए दौड़ (क्रास कंट्री दौड़) प्रारम्भ हुई। क्रॉस कंट्री दौड़ में पुरूष वर्ग में संदीप गुसांई पीजी कालेज उत्तरकाशी प्रथम,अंकित रावत राइंका चिन्यालीसौड़ दूसरे व राहुल राइंका रौंलत तीसरे स्थान पर रहें। इसी तरह बालिका वर्ग में रोशनी कलूड़ा मनेरा स्टेडियम प्रथम, करीना राइंका बनचौरा दूसरे व तक्षशिला  विद्यामंदिर चिन्यालीसौड़ तीसरे स्थान पर रही। विजेता सभी धावकों को जिलाधिकारी डा.आषीश चौहान ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी डा0आषीश चौहान ने कहा कि राष्ट्र की स्वतन्त्रता एवं एकता को संरक्षित एवं सुदृढ़ करने तथा समपर्ण की भावना मजबूत करने के उदेश्य से सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को जनपद में हर्षोल्लास  के साथ मनाया गया।


इस अवसर पर उप जिलाधिकारी देवेन्द्र नेगी,आकाश जोशी,एसीएमओ डा.सीएस रावत, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी वीरेन्द्र पुरी, परियोजना निदेशक  आरएस रावत,एलआईयू इंस्पेक्टर प्रवीण चौधरी,जिला शिक्षाधिकारी जितेन्द्र सक्सेना सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।


Popular posts
उत्तरकाशी: 8 बरस  मैं गुलजार हुआ बमोर का पौधा ।। तै दिवारी डांडा बमोर खै औला.... । चिरंजीव सेमवाल
Image
ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरकाशी 5 नये पॉजिटिव ,आंकड़ा पहुंचा 80।।चिरंजीव सेमवाल
प्रकाश सेमवाल बने मणपा थोक रघुनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष।।चिरंजीव सेमवाल
Image
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने  क्षेत्रीय भ्रमण कर सुनी जन समस्या।। छोटी मणी- बरोल में पेयजल की किल्लत जल्द होगी दूरः बिजल्वाण ।। चिरंजीव सेमवाल
Image
आच्छी इम्यूनिटी बचाएगी कोरोना महामारी से : डा. नौटियाल।। भारतीय चिकित्सा परिषद के उपाध्यक्ष जेएन नौटियाल का आयुष चिकित्सकों ने किया भव्य स्वागत ।।चिरंजी सेमवाल
Image