उत्तरकाशी: दो नवम्बर से  शुरू होगी मोरारी बापू की श्रीराम कथा।।            

उत्तरकाशी: दो नवम्बर से  शुरू होगी मोरारी बापू की श्रीराम कथा।।                 चिरंजीव सेमवाल// उत्तरकाशी। 2 नवम्बर से काशीनगरी उत्तरकाशी में विश्व कल्याण के लिये श्री राम कथा आयोजन होने जा रहे है। कथा वक्ता विश्व प्रख्यात कथावाचक संत मोरारी बापू जी होगें। दो नवम्बर से 10 नवम्बर तक होने जा रहे श्री राम कथा के लिये पंडाल गंगा जी के तट पर ज्ञानसू  बस स्टैंड के पास आयोजक मंडल ने वर्षो से बिखरे कूडे ढेर को साफ कर मैदान तैयार कर पंडाल बनाया जा रहा है ,इसमें 5 से 6 हजार कथा प्रेमियों  की बैठने की व्यवस्थर होगी। 30 से 35 साल बाद काशी नगरी में बापू जी की कथा देश के जानेमाने समाजसेवी एवं उद्योग पति रमाकांत बाजोरिया करवा रहे है।  श्री बाजोरिया ने बताया कि श्री रामकथा दो नवम्बर को सांय साडे तीन बजे शुरू होगी और 3 नवम्बर से साडे नौबज से डेढ बज दिन तक संत मोरारी बापू प्रवचन करेगें। उन्होने बताया कि कथा के बाद दिन से सभी कथा श्रोता को प्रसाद की व्यवस्था भी किया गया वही 10 नवम्बर को कथा की पूर्णाअहोती पर विशाल भंडारा का भी आयोजन किया जायेगा। श्री राम कथा के लिये  देश विभिन्न प्रांतों से श्री राम भक्तों  द्वारा  उत्तरकाशी के  होटलों की बुकिंग  अभी सी करनी शुरू कर दी है कथा के दौरान हजारों कथा श्रोताओं के आने की संभावनाएं  हैं जिससे एक और जहां काशी विश्वनाथ की नगरी में धार्मिक अनुष्ठान के दौरान काफी चहल-पहल होगी वही स्थानीय होटल व्यवसाय  को भी इस धार्मिक अनुष्ठान के दौरान अच्छा खास आमदनी होगी।


Popular posts
उत्तरकाशी: 8 बरस  मैं गुलजार हुआ बमोर का पौधा ।। तै दिवारी डांडा बमोर खै औला.... । चिरंजीव सेमवाल
Image
ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरकाशी 5 नये पॉजिटिव ,आंकड़ा पहुंचा 80।।चिरंजीव सेमवाल
प्रकाश सेमवाल बने मणपा थोक रघुनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष।।चिरंजीव सेमवाल
Image
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने  क्षेत्रीय भ्रमण कर सुनी जन समस्या।। छोटी मणी- बरोल में पेयजल की किल्लत जल्द होगी दूरः बिजल्वाण ।। चिरंजीव सेमवाल
Image
आच्छी इम्यूनिटी बचाएगी कोरोना महामारी से : डा. नौटियाल।। भारतीय चिकित्सा परिषद के उपाध्यक्ष जेएन नौटियाल का आयुष चिकित्सकों ने किया भव्य स्वागत ।।चिरंजी सेमवाल
Image