उत्तरकाशी: मोरारी बापू पहुंचे उत्तरकाशी, विश्व नाथ मैं टेका माथा।।
उत्तरकाशी (चिरंजीव सेमवाल)।
2 दो नवम्बर से शुरू होने जा रही श्री राम कथा के प्रख्यात कथावाचक मोरारी बापू जी गुरूवार देर सांय उत्तरकाशी पहुंच गये हैं। मोरारीबापू हेलीकॉप्टर के बजाय बाईकार से सड़क मार्ग देर सांय शिवनगरी उत्तरकाशी पहुंचे और भगवान काशी विश्वनाथ मैं माथाटेकर बाबा विश्व नाथ का आशीर्वाद लिया । बाद मैं कैलाश आश्रम के पीठीधिश सिद्धेश्वर महाराज से भेंट कर कैलाश भवन पहुंचे जहां बापूजी दश नवम्बर तक रात्रि विश्राम करेंगे। बता दे कि मोरारी बापू के लिए कथा के दौरान विश्राम के लिए श्री बाजोरिया द्धारा कैलाश भवन भवन तैयार किया गया हैं। बापू के स्वागत में कथा के मुख्य यजमान रमाकांत बाजोरिया एवं उनके सुपुत्र शुभ उदय बाजोरिया एवं राकेश अरोड़ा आदि मौजूद रहे हैं ।