विद्या मंदिर कॉलेज चिन्यालीसौड़ जूनियर रेड क्रॉस इकाई के चला या जागरूकता अभियान।।
उत्तरकाशी। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज शक्तिपुरम चिन्यालीसौड़ में जूनियर रेडक्रॉस इकाई के स्वयंसेवियों को बेसिक लायफ़ सपोर्ट पर आधारित क्रियाकलापों डीआरएबीसी, मरहम-पट्टी करना, स्वनिर्मित स्ट्रेचर का निर्माण व मनोवैज्ञानिक सहायता से परिचित कराया गया तथा जल संरक्षण व वर्षा जल संग्रहण के बारे में विस्तृत जानकारी देने के साथ भूकम्प का माकड्रिल भी कराया गया तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य व रेडक्रास के वरिष्ठ आजीवन सदस्य एन.एल.बंगवाल ने रेडक्रॉस के विभिन्न सिद्धांतों के बारे में स्वयंसेवियों को विस्तार पूर्वक समझाया साथ कहा कि इसी सप्ताह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज शक्तिपुरम चिन्यालीसौड़ की जूनियर रेडक्रास इकाई द्वारा चिन्यालीसौड़ के किसी गांव में एक निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन भी किया जायेगा जिसमें निशुल्क दवाइयाँ वितरित की जायेगी इस मौके पर जूनियर रेडक्रॉस के स्टेट कार्डिनेटर डाॅ. शम्भू नौटियाल, रेडक्रास काउंसलर दीपक भंडारी, प्रीतम पंवार, राजेश नौटियाल, रिषीराम कोठियाल, हेमकांत उनियाल, मुकेश ममगाई, दिनेश भट्ट आदि मौजूद थे ।
विद्या मंदिर कॉलेज चिन्यालीसौड़ जूनियर रेड क्रॉस इकाई के चला या जागरूकता अभियान।।