03 नवम्बर को वन सरंक्षण परीक्षा , परिक्षा केन्द्रों मैं धारा144 लागु: नेगी । उत्तरकाशी (चिरंजीव सेमवाल )1 नवम्बर ।
03 नवम्बर रविवार को सहायक वन सरंक्षण (प्रारम्भिक) परीक्षा आयोजित होनी है । परीक्षा अवधि में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा परीक्षा के सफल एंव शान्तिपूर्ण संचालन में व्यवधान पैदा कर शान्ति व्यवस्था भंग कराने के प्रयास किये जाने की सम्भावना को देखते हुये
उप जिला मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि द0प्र0स0 की धारा 144 के अन्तर्गत शाक्तियों का प्रयोग करते हुए परीक्षा अवधि 03 नवम्बर रविवार को धारा 144 कीर्ति इन्टर कालेज, उत्तरकाशी, रामचन्द्र उनियाल राजकीय महाविद्यालय, बालिका इन्टर कालेज उत्तरकाशी के 200 मीटर परिधि के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू रहेगी । परीक्षा अवधि के दौरान कोई भी व्यक्ति लाठी , डण्डा, चाकू भाला आदि किसी भी प्रकार का धारदार हथियार अथवा आग्नेयास्त्र लेकर परीक्षा केन्द्र के उक्त वर्णित सीमान्तर्गत प्रवेश नही कर सकेगा । परीक्षा ड्यूटी पर शान्ति व्यवस्था हेतु तैनात सुरक्षाकर्मी , विकलांग परीक्षार्थी एंव परीक्षा में लगे शिथिलांग व्यक्ति जिन्हें चलने हेतु डण्डे की आवश्यकता होती है इस प्रतिबंध से मुक्त रहेगें । परीक्षार्थी एंव परीक्षा में तैनात कार्मिकों के अलावा अन्य कोई भी व्यक्ति केन्द्र व्यवस्थापक की पूर्वानुमति के बिना परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं कर सकेगा । कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र के अन्दर ऐसी कोई सामग्री अपने पास लेकर प्रवेष नहीं कर सकेगा अथवा ऐसी कोई गतिविधि नहीं करेगा जिससे निष्पक्ष एंव नकल विहीन परीक्षा की भावना पर किसी भी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव पड़ता हो ।