बड़ी खबर
अयोध्या पर आज आएगा फैसला।।
उ.प्र.एवं उत्तराखंड में भी शिक्षण संस्थाएं बंद रहेंगी आज, सोमवार को खुलेंगे।।
उत्तरकाशी (चिरंंजीव सेेेमवाल) । उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था सख्त उत्तर प्रदेश की पुलिस महानिदेशक डीजीपी ओपी सिंह ने शुक्रवार को कहा है कि अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर संवेदनशील जिलों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता बंदोबस्त कर दिए गए हैं
इसमें कहा गया है कि बाबर के आदेश पर 1528 में अयोध्या में राम जन्मभूमि पर विवादित ढांचे का निर्माण हुआ था वह ढांचा हमेशा हिंदुओं और मुसलमानों के बीच विवाद का मुद्दा बना रहा हिंदू विवादित स्थल को भगवान राम का जन्म स्थान मानते हैं और वहां अधिकार का दावा करते हैं जबकि मुसलमानों भी इस विवादित जमीन पर अपना मालिकाना हक मांग रहे हैं 6 दिसंबर 1992 को विवादित ढांचा दिया गया था तब भी वह मुकदमा अदालत में लंबित था
बंद हो सकती हैं इंटरनेट सेवाएं
DGP ओपी सिंह ने बताया सोशल मीडिया विचारों के आदान-प्रदान का सशक्त माध्यम है मगर कुछ खुराफाती इसका दुरुपयोग कर सकते हैं जरूरत पड़ने पर इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी जाएंगी
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अयोध्या पर फैसला किसी की हार जीत का फैसला नहीं है
जजों की भी बढ़ाई गई सुरक्षा
आज 2:00 बजे से पहले पहले नतीजा आने का अनुमान