बाल फिल्म महोत्सव  रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न ।।
बाल फिल्म महोत्सव  रंगारंग कार्यक्रम के साथ ही संपन्न ।।

 

उत्तरकाशी 20 नवम्बर।

बाल फिल्म महोत्सव  बुधवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ ही संपन्न हुआ। जिला कार्यालय प्रेक्षागृह मैं आयोजित  विकासखंडों से  आई टीम   बाल फिल्म महोत्सव एक सप्ताह   से मनाया जा रहा था। बाल दिवस 14

 नवम्बर से 20 नवम्बर तक आयोजित बाल फिल्म महोत्सव में विभिन्न सरकारी गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के बच्चों को द गोल,पिंटी का साबून,गोरू व छू लेंगे आकाश जैसी अन्तराष्ट्रीय स्तर की चार बाल फिल्में प्रति-दिन प्रत्येक पाली में बारी-बारी से दिखाई गई। अंतिम दिन बुधवार को बच्चों को''छु लेगें आकाश'' बाल फिल्म दिखाई गई।

  

जिला कार्यालय प्रेक्षागृह में बाल फिल्म महोत्सव के समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी पीसी डंडरियाल ने बच्चों को संबोंधित किया। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व में बाल चित्र समिति दिल्ली के सहयोग से आप सभी को बाल फिल्म देखने का अवसर मिला है। उन्हांने कहा कि जहां इस प्रकार की फिल्में देखने से बच्चों के बौद्धिक विकास की क्षमता बढ़ती हैं,वहीं बच्चें काफी उत्साहित भी होते हैं। इस प्रकार की फिल्मों से बच्चों के अन्दर सीखने की जिज्ञासा बढ़ती हैं।उन्होंने कहा कि जनपद मुख्यालय में सभी सरकारी गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के बच्चों को बाल फिल्म दिखाई गई हैं। तथा ब्लाक स्तर पर भी सभी राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को दिखाने का प्रयास किया गया। 

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने बाल फिल्म महोत्सव के अन्तर्गत लघु फिल्म निर्माण में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए। 

इस अवसर पर सहायक वितरण अधिकारी बाल चित्र समिति नई दिल्ली देवराज समन्वयक आपदा जयप्रकाश पंवार,शार्दूल गुसांई,सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे।