-
बड़कोट :: मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया प्रदर्शन ।। उत्तरकाशी (चिरंंजीव सेेेमवाल)। प्रखंंड नौगांंव के सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका, मिनी कार्यकत्री संगठन ने सोमवार को बड़कोट में अपनी विभिन्न मांगों को लेेेकर शहर में नारेबाजी कर रैली निकालकर प्रदर्शन किया। आंगनबाड़ी संगठन ने बड़कोट उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।ज्ञापन में मांग की गयी है कि कार्यकत्रियों का मानदेय अठारह हजार किया जाय।सभी कार्यकत्रियों व मिनी कार्यकत्रियों को राज्य कर्मचारी घोषित किया जाय।मिनी केंद्रों को उच्चीकृत किया जाय।बच्चों के आयुवर्ग को देखते हुए शीतकालीन व ग्रीष्मकालीन अवकाश दिया जाय। सहित विभिन्न मांगे सम्मिलित थी। ज्ञापन देने वालों में संघठन की अध्यक्ष अब्बला चौहान, सचिव बामु रावत, उपाध्यक्ष उर्मिला रावत, मनोरमा, दर्शनी, नीतु बहुगुणा, शशी बिष्ट, विजयलक्ष्मी, सीमा, निर्मला, रीता असवाल बसंती देवी, सरला देवी, संगीता देवी सहित सैकड़ों कार्यकत्रियां शामिल रही।
बड़कोट :: मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया प्रदर्शन ।।