भटवाड़ी में   युवा महोत्सव शुरू,टकनौर की संस्कृति  मंत्र मुग्ध  हुए दर्शक ।।
भटवाड़ी में   युवा महोत्सव शुरू,टकनौर की संस्कृति  मंत्र मुग्ध  हुए दर्शक ।।


भटवाडी/ उत्तरकाशी (रवि रावत ) 21नवम्बर।विकास खण्ड मुख्यालय भटवाडी में गुरुवार को  युवा कल्याण विभाग के सौजन्य से विकास खण्ड स्तरीय युवा महोत्सव2019 का आगाज हो गया। कार्यक्रम की   मुख्य अथिति के रुप में नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख श्रीमति विनीता रावत,  दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया है। 

   ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम में 9 ग्राम सभाओं की महिला मंगल दल व युवक मंगल दल के टीम ने  रंगारंग संस्कृति कार्यक्रमों की  प्रस्तुतियां ने दर्शको का भर पूर मंनोरंजन किया। कार्यक्रम की मुख्य तिथि श्रीमती विनीता रावत ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से ग्रामीण क्षेत्रों की छीपी प्रतिभाओं को इस प्रकार के  कार्यक्रमों से  उभरने का मौका मिलता है । सरकार द्वारा इस कार्यक्रम के लिए भरपूर प्रयास किया जा रहा है।

कार्यक्रम में जो महिला मंगलदल प्रथम स्थान प्राप्त करेगा उसको आगामी माघ मेले में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा  है। कार्यक्रम में रासो लोक गीत लोक नृत्य व एंकाकी कार्यक्रम मुख्य रहे इस मौके पर ज्येष्ठ प्रमुख मनोज रावत ,कनिष्ठ प्रमुख मनोज पंवार एवं भाजपा के पूर्व जिला संयोजक जगमोहन सिह रावत एवं अध्यक्ष युवक महिला मंगलदल अभिनाश रावत व भटवाडी की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्रीमति रीता रतूडी  क्षेत्रिय युवा कल्याण के अधिकारी जितेन्द्र वर्मा मौजूद रहा है ।