भटवाड़ी नवनिर्वाचित प्रमुख विनीता रावत को उपजिलाधिकारी ने दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ।।
उत्तरकाशी। भटवाड़ी की नवनिर्वाचित प्रमुख विनीता रावत को उपजिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। दुसरे बार बनी भटवाड़ी की प्रमुख विनीता रावत ने कहा कि मिलकर विकास खण्ड के साथ अपने क्षेत्र का विकास करना पहल लक्ष्य बताया। उन्होंने स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई। श्री मती रावत ने बताया कि भटवाड़ी विकासखंड चीन सीमा से सटा हम सबको मिलकर विकास की पहल करनी पडेगी। स्वास्थय,शिक्षा और कृर्षि को हमें मजबुत करना होगा ताकि क्षेत्र में स्वरोजगार के साथ स्वस्थ जीवन मिल सके इस दौरान जिला सहकारी बैक के जिला अध्यक्ष बिक्रम रावत, जिला पं०सालू चन्दन पवांर ,दुग्ध संग अध्यक्ष सुरेन्द्र नौटियाल,रामानन्द भट, श्रीपाच मन्दिर गंगोत्री के पूर्व अ०भागेश्वर सेमवाल , भाजपा के पूर्व जि०सं०जगमोहन सिह रावत ,पूर्व क्षे,पं,भटवाडी राघवानन्द नौटियाल ,हर सिहं गुसाई एवं क्षेत्र के कही जनप्रतिनिधि एवं प्रधानगण शामिल रहे ।।