ब्लॉक प्रमुख के प्रत्याशी का उत्तरकाशी में हुआ प्रसव ,मतदान आज ।।
उत्तरकाशी (चिरंजीव सेमवाल) 6 नवम्बर। उत्तराखंड के हरिद्वार को छोकडकर 12 जनपदों के विकास खंडो आज बुधवार को प्रमुखों के मतदान होना हैं। टिहरी जिले के थौलधार विकास खंड से प्रमुख की उम्मीदवार उत्तरकाशी के गंगोरी मे थे कि मंगलवार को प्रसब पीडा होने लगा जिन्हें उत्तरकाशी के महिला अस्पताल मैं भर्ती किया गया । आज बुधवार सुबह महिला प्रसव हो गया है। प्रमुख के दावेदार के खेमे मैं मतदान को लेकर असमंज हैं।।