चारधाम अस्पताल देहरादून ने उत्तरकाशी मैं लगाया निशुल्क शिविर
उत्तरकाशी:: मेगा मल्टीस्पेशलिटी हेल्थ चेकअप मैं 600 ओपीडी ।।
उत्तरकाशी (चिरंजीव सेमवाल)। चारधाम हॉस्पिटल देहरादून की पहल से सीमांत जनपद उत्तरकाशी मैं रविवार को जिला चिकित्सालय मैं एक मेगा मल्टीस्पेशलिटी हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन कराया गया। जिसमें ईसीजी, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर,आदि डॉक्टर परामर्श नि: शुल्क दिया गया। इस कैंप में लगभग 600 लोगों ने अपना हेल्थ चेकअप कराया।
कैंप का उद्घाटन चारधाम अस्पताल के संस्थापक एवं वरिष्ठ एम.डी . डा. के.पी जोशी , ने कैम्प का शुभारंभ किया । डा जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री के सहयोग से ये शिविर सफल बना है। इसमें जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों मैं रेडक्रॉस सोसाईटी ,गंगा आरती समिति का विशेष सहयोग रहा इसमें दूरस्थ गांव के मरीजों ने अपना हेल्थ चैकअप करवा। बता दे कि उत्तरकाशी जिले भर मैं फिजिशियन चिकित्सक न होने से दूरस्थ क्षेत्र के मरीजों को भारी समस्यों का सामना करना पड रहा है। चारधाम अस्पताल देहरादून व वरिष्ठ एम.डी डा. के.पी.जोशी के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि हॉस्पिटल समय - समय पर नि:शुल्क कैंप लगा कर आम जनता की सेवा कर रहा है। इससे जहां गरीब लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलता है, वहीं अन्य लोग भी अपनी सेहत के प्रति जागरुक होते हैं। इधर डा. के.पी.जीशी ने बताया कि हमारे इस कैंप को लगाने का मुख्य मकसद है कि लोग अपनी सेहत के प्रति जागरुक हों और बीमारी का इलाज कराने से बेहतर उसकी रोकथाम करें।
सर्दियों में होने वाली मुख्य बीमारियों के बारे में जानकारी दी और और उनसे बचाव के बारे में भी बताया।
शिविर मैं
.डा. के.पी जोशी एम.डी फिजिशियन, डॉ सुषमा जोशी पैथोलॉजी, दीपिका डॉक्टर, सकलानी डॉक्टर डॉ अनिल आर्य त्वचा रोग विशेषज्ञ ,डॉ के.बी. जोशी एम.डी. हार्ट स्पेशलिस्ट, डॉक्टर कपिल सकलानी एम.डी दंत रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर जे.एन. नौटियाल एम.डी आयुर्वेद , डॉ विजय नौटियाल, डॉ रुचि सेठी, डॉ पिकी रोहिल्ला संदीप , हृदय संबंधित रोग विशेष डॉ चेतन शर्मा डा. सुशील बनूणी शामिल थे। शिविर मैं दिव्यांगों को प्रमाण पत्र आदि भी बनाये गये।