जीतने के बाद अध्यक्ष जिला पंचायत बिजल्वाण ने काशी विश्व नाथ व शेषनाग मंदिर मे टेका माथा।।
उत्तरकाशी (चिरंजीव सेमवाल)। जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने जीतने के बाद बाबा काशीविश्वनाथ मंदिर जाकर माथा टेक ।शुक्रवार को भारी समर्थकों के शेषनाथ मंदिर कुपडा गांव में पहुंचे जहां शेष नाग का आशीर्वाद लिया, उनके साथ में गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण, पुरोला विधायक राजकुमार,जिला जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट, पुनम थपलियाल, मनीष राणा, प्रदीप केतुरा, आदि का कुपडा गांव मैं जोरदार स्वागत किया गया । नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने बताया कि जिला पंचायत बीते कार्यकाल मैं जो गलत हुआ है उसमें सुधार लायेजायेगा और जिला पंचायत खोई हुई प्रतिष्ठा को पूणा एक सकारात्मक दिशा कि ओर लाये जायेगी। उत्तरकाशी जनपद विकास किरण को प्रत्येक गांव तक पहुंचाने की अपनी पहली प्रथमिकता बताई।