जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण का गंगाघाटी मैं जोरदार स्वागत।। जिते के बाद गंगा के आशीर्वाद लेने पहुंचे मुखावा गांव।।
//चिरंजीव सेमवाल//
उत्तरकाशी। नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण का भागीरथी घाटी मैं आज जोरदार स्वागत हुआ । चुनाव जितने के बाद बुधवार को नैताला,हिना ,भटवाड़ी एवं मां गंगा का शीतकालीन प्रवास मुख्य गांव में जिला पंचायत अध्यक्ष का लोगों ने ढोल नगाड़े के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया । मां गंगा का आशीर्वाद लेकर पूरे जिले लिए शांति की प्रार्थना की। भटवाड़ी मैं जनता को संबोधित करते हुये जीत का पूरा पूरा श्रेय गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजय पाल सिंह सजवान एवं क्षेत्र के सदस्यों को दिया।उन्होंने जनता को भरोसा दिया है कि जिले के विकास के लिए हर संभव प्रयास रत रहूंगा । आप लोगों ने जो भरोसा किया है उस पर सदैव खरा उतरने का प्रयास करूंगा। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण कहा कि विपक्षियों ने मुझे हराने के लिए पूरा प्रयास किया , लेकिन क्षेत्र जनता ने ईमानदार सदस्य चुनकर भेजे जिन्होंने क्षेत्रवाद, जातिवाद को छोडकर विकास की सोच रखते हुये न विके न झूके ,टीके रहे जिनका आशीर्वाद से मुझे प्राप्त हुआ । मौके पर गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवान पालिका, पूर्व राज्य मंत्री घनानंद नौटियाल,कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत, गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल,
चेयरमैन रमेश सेमवाल पूर्व उप प्रमुख धर्म सिंह राणा ,मनोज सिंह राणा, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कैंतुरा,मनोज मिनाल,अनुरादा रौतेला, कमल सिंह रावत,रिता रतूडी, सुनील रौतेला, महेंद्र पोखरियाल, युद्बवीर सिंह, अनील रावत,आदि मौजूद रहे।