ज्योतिष रत्न डा. चंडी प्रसाद घिल्डियाल न राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकारों को दी बधाई।।
उत्तरकाशी (चिरंजीव सेमवाल)। उत्तराखंड के ज्योतिष रत्न डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकारों को दी बधाई।
राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर उत्तराखंड ज्योतिष रत्न डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने प्रदेश के सभी पत्रकारों को बधाई देते हुए सकारात्मक पत्रकारिता की अपेक्षा की है उन्होंने ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर सामाजिक सुधारों को लेकर जितने भी आंदोलन हुए यहां तक कि उत्तराखंड राज्य प्राप्ति के आंदोलन में प्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका से ही मुकाम हासिल हुआ बस आवश्यकता सिर्फ यह है कि लोकतंत्र का यह चौथा स्तंभ निष्पक्ष बिना किसी सरकारी दबाव के निस्वार्थ भाव से कार्य करें तो यह सबसे ताकतवर स्तंभ है
डॉ घिल्डियाल ने रहस्योद्घाटन किया कि ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को पत्रकारों एवं पत्रकारिता जगत का प्रतिनिधि ग्रह है कहा गया है और उसके स्वामी भगवान प्रथम पूज्य श्री गणेश हैं इसलिए पत्रकारों को प्रथम स्थान प्राप्त है उन्होंने सरकार से मांग की किस सभी पत्रकारों के लिए उत्तराखंड के सभी प्रमुख शहरों में राजकीय अतिथि गृह बनाए जाएं जिसमें पत्रकार कभी भी अपने परिवार सहित ठहर सकें उससे उत्तराखंड की गरिमा बढ़ेगी और भगवान श्री गणेश की कृपा भी राज्य पर बनी रहेगी
अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित ज्योतिषाचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों से बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक क्षेत्र में वास्तविक रूप से बुद्धिमान तथा कार्य क्षमता वाले लोगों को प्रकाशित कर सरकार की नजरों में लाने का पुनीत कार्य करने के लिए आव्हान किया हैं।