कांग्रेस संगठन व पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण को दिया जीत श्रेय ।।
बिजल्वाण ने जीत के बाद के शेेेषनाग मंदिर मैं टेका माथा ।। 
उत्तरकाशी( चिरंजीव सेमवाल )।
जिला पंचायत उत्तरकाशी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने जीतने के बाद विकास भवन स्थित जिला पंचायत कार्यालय से समर्थकों के साथ जनपद मुख्यालय स्थित बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर माथा टेका। श्री बिजल्वाण ने
अपनी जीत पर समर्थकों का शुक्रिया अदा कर जिला कांग्रेस संगठन और गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के अपार समर्थन के लिये आभार प्रकट किया। अपनी जीत का पूरा श्रेय श्री सजवाण को देकर उन्होंने 2022 में अपार बहुमत से गंगोत्री सीट पर फतह कर मंत्री पद तक सजवाण जी को पहुंचाने की बात कही। उन्होंने उनके समर्थन में खड़े जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों का भी आभार प्रकट कर जिला पंचायत के इस कार्यकाल को ऐतिहासिक बनाने की बात कही। इसके बाद उन्होंने शुक्रवार को भारी समर्थकों के साथ यमुनोत्री क्षेत्र के कुपड़ा गांव पहुंचकर भगवान शेषनाथ मंदिर में कुपडा शेष नाग देवता का आशीर्वाद लिया, इसके अलावा उन्होंने इसके उपरांत माँ गंगा के दर्शन करने की भी अभिलाषा बताई। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत उत्तरकाशी का बीता कार्यकाल काफी विवादास्पद रहा था तत्कालीन समय जो भी गलत हुआ उसमें सुधार लाये जायेगा और जिला पंचायत की खोई हुई प्रतिष्ठा को एक सकारात्मक दिशा कि ओर ले जायेगा, उन्होंने उत्तरकाशी जनपद में विकास की किरण को जिले के प्रत्येक गांव तक पहुंचाने को अपनी पहली प्रथमिकता बताया।
इस अवसर पर उनके साथ गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, पुरोला विधायक राजकुमार, जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्य प्रदीप भट्ट, श्रीमती पुनम थपलियाल, मनीष राणा, प्रदीप कैंतुरा, श सुनील रौतेला,मनोज मिनान,अरविंद कुमार सहित भारी समर्थक मौजूद रहे।