कांग्रेसियों ने मनाया बाल_दिवस
उत्तरकाशी। "बाल दिवस" के अवसर पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व0 जवाहर लाल नेहरू जी के जन्मदिन के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी के पदाधिकारियों ने नेहरू जी के जन्म दिन पर उन्हें शृद्धाजंली अर्पित की। इस अवसर पर वक्ताओं द्वारा नेहरू जी का देश के लिए किए गए योगदान पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। कांग्रेस पदाधिकारियों ने उनके कार्यों को कांग्रेस के गौरवमयी इतिहास के साथ आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर कांग्रेस उपाध्यक्ष जितेंद्र पंवार, प्रवक्ता भूपेश कुड़ियाल, अनुसूचित जाति के श्री बचन लाल घलवान, श्री कुशाल राणा, केदार असवाल, श्री रुकम सिंह पंवार, टी0आर0 रमोला सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।