खेल महाकुंभ का आगाज  भटवाडी न्याय पंचायत से हुआ ।। खेल मंत्री का ऐलान राज्य स्तर पर विजेता को मिलेगी कार।।

 


 


 


 


खेल महाकुंभ का आगाज  भटवाडी न्याय पंचायत से हुआ ।।
खेल मंत्री का ऐलान राज्य स्तर पर विजेता को मिलेगी कार।।
 उत्तरकाशी (चिरंजीव सेमवाल) 25 नवम्बर।  जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी ने बताया कि  खेल महाकुंभ का न्याय पंचायत खेलकूद प्रतियोगिता का आज शुभारम्भ हो गया है। हमारा प्रयास है कि न्याय पंचायत से लेकर विकास खण्ड एवं जनपद स्तर तक की प्रतियोगिताओं में अधिे से अधिक  खिलाड़ी प्रतिभाग करे। उन्होंने कहा कि इसी तरह जनपद स्तर से राज्य स्तर पर ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी प्रतिभाग करे एवं राज्य स्तर पर स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन करे  है। सोमवार को मीडिया से मुखातिब  युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी ने लोनिवि अतिथि गृह में  कहा कि विकास खण्डों में न्याय पंचायत खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया है, उन्होंन कहा कि राज्य स्तर पर 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बालक एवं बालिका को कार  पुरूस्कार स्वरूप दिया जायेगा जबकि अन्य टाॅप 09 बालकों को बाईक एवं बालिका वर्ग को स्कूटी पुरूस्कार स्वरूप प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विगत खेल महाकुम्भ 2018 में राज्य पर जनपद 35 प्रतिभागियों ने विभिन्न आयु वर्ग में स्थान प्राप्त किया है। जिसमें अण्डर 19 आयु वर्ग में जनपद के अमित कोरंगा ने भाला फेंक प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया । डुण्डा में न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 28 एवं 29 नवम्बर, चिन्यालीसौड़ में 29 से 30 नवम्बर, नौगांव 28 से 30 नवम्बर, पुरोला 28 से 30 नवम्बर तथा मोरी 26 से 29 नवम्बर 2019 को किया जायेगा।