महाराष्ट्र सरकार पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 27 को फ्लोर टेस्ट
नई दिल्ली : महाराष्ट्र सरकार पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आ चुका है| कोर्ट ने आदेश दिये हैं कि घोड़ा बाज़ार को रोकने के लिए 27 नवम्बर को 5 बजे फ्लोर टेस्ट हो जाना चाहिए| इस फ्लोर टेस्ट का लाइव प्रसारण होना चाहिए और सीक्रेट बैलेट से वोटिंग नहीं होगी| कोर्ट ने ये भी कहा है कि प्रोटेम स्पीकर ही फ्लोर टेस्ट करायेंगे|
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कल सुनवाई पूरी कर ली थी और दिल्ली से मुंबई तक सबकी नज़रें कोर्ट के फैसले पर टिकी थी और सियासत तेज हो गयी थी| एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना ने अपने पार्टी विधायकों को सख्त पहरे और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होटल में ठहराया हुआ है। विधायकों के टूटने के डर से एनसीपी ने रविवार शाम को होटल बदल दिया था। साथ ही विधायकों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए थे। परिजनों से बातचीत के लिए कुछ कॉमन नंबर विधायकों को दिए गए हैं।
अब शक्ति परीक्षण ही सरकार की आगे की राह तय करेगा| सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को शिव सेना- एनसीपी जीत के तौर पर देख रही है|