निर्दलीय दीपक विजल्वाण बने
उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष
कविता परमार लाटरी से बनी उपाध्यक्ष
भाजपा प्रत्याशी एक वोट से हारे।।
उत्तरकाशी (चिरंंजीव सेमवाल)। जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिये वृहस्पतिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत हुये मतदान व मतगणना के बाद निर्दलीय दीपक विजल्वाण अध्यक्ष व कविता परमार उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गये। निर्दलीय दीपक विजल्वाण ने भाजपा प्रत्याशी चंदन पंवार को एक वोट से हराया।
जिला पंचायत कार्यालय सभागार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत 10 बजे से तीन बजे तक मतदान का समय निर्धारित था। जिसमें जिले कुल 25 सदस्यों में से 24 सदस्यों ने घंटे भर में अपने मत का प्रयोग कर दिया था। उसके बाद डुंडा ब्लाक के भंडारस्यूं क्षेत्र की शशि कुमाई वोट देने नहीं पंहुची,जिसको लेकर निर्दलीय और भाजपा प्रत्याशियों में बेचैनी बढ़ी लग गई थी। दोनों प्रत्याशी शशि कुमाई को अपने-अपने पक्ष में वोट डालने की पेशकश कर रहे थे। एन मौके पर शशि कुमाई जिला अस्पताल उत्तरकाशी में भर्ती हो गई। बाद में करीब 2 बजे अपरान्ह श्रीमती कुमाई जिला अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर चले गई। इस पुलिस ने उनके घर में कड़ा पहरा देना शुरू कर दिया। श्रीमती कुमाई परिवार के सदस्यों का कहना है कि शशि की तबियत बिगड़ने के कारण वह वोट नहीं दे पाई। दूसरी ओर यह भी चर्चा है कि भाजपा के दबाव के कारण श्रीमती कुमाई अपना वोट नहीं दे पाई। मतदान का समय पूर्ण होने पर ठीक तीन बजे मतगणना की तैयारी शुरू हुई और ठीक साढ़े तीन बजे उपाध्यक्ष पद का परिणाम घोशित किया गया। उपाध्यक्ष पद 24 सदस्यों ने मतदान किया,जिसमें कविता परमार और पवन सिंह को 12-12 मत मिले। इसके बाद लाटरी माध्यम से कविता परमार के किस्मत का ताला खुला और उसे उपाध्यक्ष घोषित किया गया। इसके बाद अध्यक्ष पद की मतगणना हुई,जिसमें निर्दलीय दीपक विजल्वाण को 12 और भाजपा प्रत्याशी चंदन सिंह पंवार को 11 वोट मिले तथा एक मत रद्द पाया गया। जिस पर दीपक विजल्वाण को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया और भाजपा प्रत्याशी 1 वोट से चुनाव हार गये। जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर चुनाव परिणाम घोषित होने पर जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी डा. आशीष चैहान ने विजयी घोषित हुये दीपक विजल्वाण व कविता परमार को प्रमाण पत्र दिया। इसके बाद विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने बाजार में विजयी जुलूस निकाला और मिठाईयां बांटी। इस मौके पर पुरोला विधायक राज कुमार, पूर्व राज्य मंत्री घनानंद नौटियाल, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रकाश चंद रमोला, श्रीमती शांति ठाकुर, श्रीमतीकल्पना ,आदि ने खुशी व्यक्त करते हुये नव निर्वाचत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को बधाई दी। उधर पुरोला मं दीपक विजल्वाण के समर्थकों ने जुलूस निकालकर मिठाईयां बांटी।
उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष
कविता परमार लाटरी से बनी उपाध्यक्ष
भाजपा प्रत्याशी एक वोट से हारे।।
उत्तरकाशी (चिरंंजीव सेमवाल)। जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिये वृहस्पतिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत हुये मतदान व मतगणना के बाद निर्दलीय दीपक विजल्वाण अध्यक्ष व कविता परमार उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गये। निर्दलीय दीपक विजल्वाण ने भाजपा प्रत्याशी चंदन पंवार को एक वोट से हराया।
जिला पंचायत कार्यालय सभागार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत 10 बजे से तीन बजे तक मतदान का समय निर्धारित था। जिसमें जिले कुल 25 सदस्यों में से 24 सदस्यों ने घंटे भर में अपने मत का प्रयोग कर दिया था। उसके बाद डुंडा ब्लाक के भंडारस्यूं क्षेत्र की शशि कुमाई वोट देने नहीं पंहुची,जिसको लेकर निर्दलीय और भाजपा प्रत्याशियों में बेचैनी बढ़ी लग गई थी। दोनों प्रत्याशी शशि कुमाई को अपने-अपने पक्ष में वोट डालने की पेशकश कर रहे थे। एन मौके पर शशि कुमाई जिला अस्पताल उत्तरकाशी में भर्ती हो गई। बाद में करीब 2 बजे अपरान्ह श्रीमती कुमाई जिला अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर चले गई। इस पुलिस ने उनके घर में कड़ा पहरा देना शुरू कर दिया। श्रीमती कुमाई परिवार के सदस्यों का कहना है कि शशि की तबियत बिगड़ने के कारण वह वोट नहीं दे पाई। दूसरी ओर यह भी चर्चा है कि भाजपा के दबाव के कारण श्रीमती कुमाई अपना वोट नहीं दे पाई। मतदान का समय पूर्ण होने पर ठीक तीन बजे मतगणना की तैयारी शुरू हुई और ठीक साढ़े तीन बजे उपाध्यक्ष पद का परिणाम घोशित किया गया। उपाध्यक्ष पद 24 सदस्यों ने मतदान किया,जिसमें कविता परमार और पवन सिंह को 12-12 मत मिले। इसके बाद लाटरी माध्यम से कविता परमार के किस्मत का ताला खुला और उसे उपाध्यक्ष घोषित किया गया। इसके बाद अध्यक्ष पद की मतगणना हुई,जिसमें निर्दलीय दीपक विजल्वाण को 12 और भाजपा प्रत्याशी चंदन सिंह पंवार को 11 वोट मिले तथा एक मत रद्द पाया गया। जिस पर दीपक विजल्वाण को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया और भाजपा प्रत्याशी 1 वोट से चुनाव हार गये। जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर चुनाव परिणाम घोषित होने पर जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी डा. आशीष चैहान ने विजयी घोषित हुये दीपक विजल्वाण व कविता परमार को प्रमाण पत्र दिया। इसके बाद विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने बाजार में विजयी जुलूस निकाला और मिठाईयां बांटी। इस मौके पर पुरोला विधायक राज कुमार, पूर्व राज्य मंत्री घनानंद नौटियाल, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रकाश चंद रमोला, श्रीमती शांति ठाकुर, श्रीमतीकल्पना ,आदि ने खुशी व्यक्त करते हुये नव निर्वाचत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को बधाई दी। उधर पुरोला मं दीपक विजल्वाण के समर्थकों ने जुलूस निकालकर मिठाईयां बांटी।