निर्दलीय प्रत्याशी दलबीर ने नाम लिया वापिस, भाजपा को दिया  समर्थन ।।     भाजपा के चंदन का निर्दलीय दीपक बिजल्वाण से होगा मुकाबला।।

निर्दलीय प्रत्याशी दलबीर ने नाम लिया वापिस, भाजपा को दिया  समर्थन ।।    


भाजपा के चंदन का निर्दलीय दीपक बिजल्वाण से होगा मुकाबला।।


उत्तरकाशी (चिरंजीव सेमवाल) 4 सितंबर । उत्तरकाशी अध्यक्ष पद पर भाजपा के चंदन सिंह सहित दो  निर्दलीय प्रदेश प्रत्याशियों अपना नामांकन करवाया था  लेकिन सोमवार को निर्दलीय प्रत्याशी दलबीर सिंह रखना नामांकन वापस लेते हुए भाजपा को अपना समर्थन दिया जिससे भाषा के लोगों में को भाजपा के लोगों के संजीवनी तो जरूर मिली है लेकिन अग्नि परीक्षा अभी 7 नवंबर  को होनी हैं । अब अध्यक्ष जिला पंचायत की कुर्सी की लड़ाई भाजपा के अधिकृत पर क्या सीक्रेट पतासी अधिकृत पतासी प्रत्यासी चंदन सिंह पवार एवं निर्दलीय  दीपक बिजल्वाण  का बीच मुकाबला होना हैं। इसमें कांग्रेस ने अपना समर्थन  निर्दलीय उम्मीदवार दीपक को  दे रखा है।  बता दे कि  जिला पंचायत अध्यक्ष एक बार को छोड़कर यमुनाघाटी से ही रहा   इस बार  अध्यक्ष पद के ऊठे गंगाघाटी से चंदन सिंह के साथ जिले के कुल 25 सदस्यों मैं से अधिकांस हैं जबकि विडंबना ही कहे कि यमुनाघाटी के निर्दलीय प्रत्याशी दीपक    बिजल्वाण  के समर्थन में अधिकांस गंगाघाटी के जिला पंचायत सदस्य  हैं।   अब देखना दिलचस्प होगा कि सात नवम्बर को होने जा रहे मतदान मैं  अध्यक्ष जिला पंचायत की कुर्सी पर कब्जा करता हैं।