पौराणिक देवलांग मेले मैं उमडा जनसैलाब,गायक रेशमा शाह, सौरभ मैठाणी और सुन्दर प्रेमी के गीतों की रही धूम।।
विधायक केदार रावत व अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक विजल्वाण ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया मेले का शुभारंभ।।
उत्तरकाशी (चिरंजीव सेमवाल)27नवंबर । उत्तरकाशी जनपद रवांई की पौराणिक लोक सांस्कृतिक गैर गांव, व गंगटाड़ी में देवलांग बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया है । मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये यमुनोत्री क्षेत्र के विधायक केदार सिंह रावत व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विजल्वाण ने द्वीप प्रज्जवलित कर मेले का शुभारंभ किया।
गैर गांव में गढ़वाल के प्रसिद्व गायक सुन्दर प्रेमी , रेशमा शाह, सौरभ मैठाणी के गीतों पर लोग खूब झूमे।
बता दे कि देवलांग को लेकर कहते है कि भगवान राम के अयोध्या लौैटने की खबर पहाड़ो में भौगोलिक परिस्थितियों के चलते खेतों के काम काज निपटने के बाद लोग इस देवलांग को मनाते थे। जबकि गढ़वाल मैं इतिहास करो की माने तो वीर माधो सिंह भंडारी जब युद्व कर लौटे थे उसकी भी सूचना देरी से मिली थी । यमुनाघाटी में राजा रघुनाथ को ईष्ट मानने वाले श्रद्वालु उत्साह के तौर पर देवलांग को प्राचीन काल से मनाते आ रहे है। पूर्व सरकार के समय गैर गांव के होने वाले देवलांग पर्व को राजकीय मेला घोषित किया गया उसके बाद से संस्कृति विभाग से लोक नृत्य की टीमें यहाँ प्रतिभाग करने पहुचंती है। देवलांग पर्व राजकीय मेला समिति के अध्यक्ष प्रदीप गैराला ने बताया कि देवलांग पर्व बनाल पट्टी का पौराणीक मेला है और इसे वृहद करने के लिए समिति हर साल प्रयास कर रही है।