पुलिस ने चलया चैकिंग अभियान 20 वाहन चालकों के कटे चालान वसूला अर्थदंड ।।

पुलिस ने चलया चैकिंग अभियान 20 वाहन चालकों के कटे चालान वसूला अर्थदंड ।।


उत्तरकाशी। जिले मैं हो रही वाहन दुघर्टना ओ पर अंकुश लगने के लिए डीएम डॉ आशीष चौहान के  निर्देश पर शुक्रवार को देर सांय तक नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध उत्तरकाशी पुलिस व ARTO उत्तरकाशी ने  संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया।



जिले मैं वाहन  दुर्घटनाए थमने का नाम नहीं ले रही सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने व यातायात नियमों का पालन कराये जाने के उद्देश्य से  शुक्रवार को  कमल सिंह पँवार, पुलिस उपाधीक्षक  व  जितेंद्र सिंह सहायक ARTO के नेतृत्व में यातायात पुलिस उत्तरकाशी की टीम व ARTO उत्तरकाशी की टीम के द्वारा उत्तरकाशी में संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले,शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 20 वाहन चालकों के चालान कर अर्थदंड से दण्डित किया गया।