पुरानी पेंशन बहाल हो शिक्षकों ने किया   प्रदर्शन।।

पुरानी पेंशन बहाल हो शिक्षकों ने किया   प्रदर्शन।।


चिन्यालीसौड़।   उत्तराखंड  प्राथमिक  शिक्षक संघ के बैनर तले ब्लॉक चिन्यालीसौड़ में अपनी मांग को लेकर ब्लाक के शिक्षकों ने  खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। यहां पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर तहसीलदार  के माध्यम से मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी भेजा गया। ब्लाक अध्यक्ष बिजेंद्र पंवार व मंत्री लोकेंद्र पैन्यूली ने बताया कि शिक्षक संघ 2006 से उत्तराखण्ड राज्य शिक्षक संघ के बैनर तले पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने को लेकर आंदोलनरत है। इस मामले को लेकर पूर्व में अखिल भारतीय शिक्षक संघ के साथ देश के अनेकों राज्यों के शिक्षकों ने दिल्ली के जंतर मंतर में धरना प्रदर्शन किया है। लेकिन इसके बावजूद सरकारों की नींद अभी तक नहीं टूटी है।


इसलिए राज्य सरकार के उदासीन रवैये को देखते हुए राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने एक बार फिर से पूरे प्रदेश के ब्लाक स्तर पर 23 से 30 नवम्बर तक आंदोलन शुरू कर दिया है। उसके बाद जिला स्तर पर 14 से 21 दिसम्बर, राज्य स्तर पर 17 से 22 फरवरी व राष्ट्रीय स्तर पर पच्चीस राज्यों के शिक्षकों द्वारा 21 से 27 फरवरी 2020 तक आंदोलन की योजना बनाई है। उनकी प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन योजना तत्काल बहाल की जाए। छठे केंद्रीय वेतन आयोग में संशोधन कर 1 जनवरी 2016 से सारे देश के प्राथमिक शिक्षकों में समान रूप से लागू किया जाए। देश के सभी राज्यो में अनुबंधित शिक्षकों को समायोजित कर समान वेतन दिया जाए। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में विरोधी प्रावधानों को हटा प्राथमिक शिक्षा को मजबूत किया जाए व शिक्षक पात्रता परीक्षा शिक्षकों के व्यावसायिक प्रशिक्षण लेने से पूर्व आयोजित की जाए। उन्होंने संसद के सामने भी क्रमिक अनशन की चेतावनी दी। धरना-प्रदर्शन में ओमप्रकाश सिंह रावत,गीता नेगी,अनिल नौटियाल,बीरेंद्र बडोनी,प्यार सिंह,बीरेंद्र बिष्ट मौजूद रहे।