राम जन्म भूमि मामले पर उच्चतम न्यायालय का निर्णय ऐतिहासिक : अजय भट्ट
उत्तरकाशी/ देहरादून ।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने राम जन्म भूमि के सम्बंध में उच्चतम न्यायालय के निर्णय का स्वागत करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया है ।
यहाँ एक बयान में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अजय भट्ट ने कहा कि यह निर्णय सभी न्यायाधीशों द्वारा सर्व सम्मति से लिया गया जिसका आधार क़ानून है और न्यायालय ने भूमि का अधिकार रामलला को दिया है। साथ ही मस्जिद बनाने के लिए अलग से मुसलमानों को 5 एकड भूमि भी दी गई है।
उन्होंने कहा कि इस निर्णय से देश को और मजबूती मिलेगी व 'एक भारत श्रेष्ठ भारत 'की दिशा में हम और तेज़ी से बढ़ेंगे।
अजय भट्ट ने कहा कि इस निर्णय से सैंकड़ों वर्षों का मामला निस्तारित हाई गया है । उन्होंने कहा कि जैसा कि प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि इसमें न किसी की जीत और न किसी की हार हुई है ।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमें देश में परस्पर सौहार्द व शांति बना कर रखनी है तथा किसी भी समाज विरोधी तत्व के षड्यंत्र को सफल नहीं होने देना है।