रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ नागराजा मेला।

           रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ नागराजा मेला।



ब्रह्मखाल (सुरेश चंद रमोला)। प्रखंड डुंडा के     पिछले एक सप्ताह से आयोजित श्री नागराजा का पौराणिक मेला पूजा पाठ और यज्ञ की आहुतियों के साथ सांस्कृतिक संध्या के साथ ही सम्पन हो गया। ग्राम खुरमोला के नागराजा के प्रांगण में इस ऐतिहासिक मेले में उत्तराखंड की सांस्कृतिक विभाग की टीम ने रातभर दर्शकों में समा बांधे रखा। लोकगायक सुंदर प्रेमी और उनकी टीम ने दर्शकों के अनुरोध पर मनमोहक गीत व नृत्य से माहोल को भक्तिमय और जोश से भर दिया। गणपति बंदना व नागराज बंदना से कार्यक्रम प्रारंभ करते हुए प्रेमी ने ऐतिहासिक मंगसीर की बग्वाल पर आधारित गीत देवलांग मेला पनसरयों रात बियाणी गाकर खुश कर दिया।बताते चलें कि आज से ही मंगसीर की बग्वाल का आगाज हो गया है और इस दिन गढ़वाल के कई क्षेत्रों में यह त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। भैलू फिराकर लोग अपनी ऐतिहासिक परंपराओं को इस दिन जीवंत करते हैं। दूसरी ओर आज से ही सेमनागराजा का मेला का आगाज हो गया है और कार्यक्रम के दौरान नागराजा की भक्तिमय प्रस्तुतियां भी दी गई। इसके अलावा यमुना और गंगा घाटी की सांस्कृतिक पृष्टभूमि पर आधारित अनेक मनमोहक प्रस्तुति प्रस्तुत की गई जिनमें लोग रात भर थिरकते रहे। इस नागराज मेले के समापन पर नवनियुक्त ब्लाक प्रमुख शैलेन्द्र कोहली बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे ।इसके अलावा विधायक प्रतिनिधि रबिन्द्र भंडारी पूर्व जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण भंडारी भी कार्यक्रम में रहे। मेला समिति के अध्यक्ष उपेन्द्र भंडारी सचिव मनबीर भंडारी वह अन्य सदस्यों ने नवनियुक्त प्रधान सबिता भंडारी मधु भंडारी सहित सभी नवनियुक्त प्रतिनिधियों का सम्मान भी किया। अन्य गायक जेपी घलवान प्रमिला नत्थीलाल बृजेश नरेश आदि ने भी अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी और माहौल में चार चांद लगाते।


Popular posts
उत्तरकाशी: 8 बरस  मैं गुलजार हुआ बमोर का पौधा ।। तै दिवारी डांडा बमोर खै औला.... । चिरंजीव सेमवाल
Image
ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरकाशी 5 नये पॉजिटिव ,आंकड़ा पहुंचा 80।।चिरंजीव सेमवाल
प्रकाश सेमवाल बने मणपा थोक रघुनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष।।चिरंजीव सेमवाल
Image
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने  क्षेत्रीय भ्रमण कर सुनी जन समस्या।। छोटी मणी- बरोल में पेयजल की किल्लत जल्द होगी दूरः बिजल्वाण ।। चिरंजीव सेमवाल
Image
आच्छी इम्यूनिटी बचाएगी कोरोना महामारी से : डा. नौटियाल।। भारतीय चिकित्सा परिषद के उपाध्यक्ष जेएन नौटियाल का आयुष चिकित्सकों ने किया भव्य स्वागत ।।चिरंजी सेमवाल
Image