शिकायत निवारण शिविर ,डीएम ने सुनीफरियादियों की समस्या ।। उत्तरकाशी (चिरंजीव सेमवाल)25 नवम्बर ।
जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सभागर में शिकायत निवारण शिविर आयोजन हुआ । शिविर में विभिन्न क्षेत्र से आऐ फरियादियों की शिकायतें व समस्याएं सुनी इसमे अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में निस्तारण किया।
शिविर में बंसती गौड , राखी पंवार , पिकीं पंवार आदि ने वार्ड 08 जोशियाड़ा में खेतों में गन्धा पानी का रिसाव होने की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को संयुक्त रूप से 7 दिन के भीतर आख्या प्रस्तुत करने निर्देश दिये ।
वहीं जितेन्द्र कुमार ने शादी अनुदान की प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी व जिला समाज कल्याण अधिकारी को आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये । शिविर में जबर सिंह ने न्यूसारी गांव में इन्टरनेट न होने के कारण किसान निधि का लाभ काश्तकारों नहीं मिलने की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य कृषि अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिये , अभिभावक संघ व अध्यक्ष ने राजकीय इन्टर कालेज थाती धनारी में एलटी व प्रवक्ता अंग्रेजी के पद रिक्त होने के सम्बन्ध में शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये ।
जिलाधिकारी ने कहा कि जितनी भी शिकायत व समस्याएं शिविर में आयी है सम्बन्धित अधिकारी प्राथामिकता के आधार पर उन शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें । उसके उपरान्त जिलाधिकारी ने जिला योजना की समीक्षा भी की व सम्बन्धित विभागों व कार्यदायी संस्थाओं को चालू कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये
शिविर में पुलिस अधीक्षक पंकज भटृ, मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0 डडारियाल, सीएमओ डा0 डी0पी0 जोशी,अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी संजय सिंह , मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह , मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डा0 प्रलंयकर नाथ , जिला पूर्ति अधिकारी गोपाल मटूड़ा ,सहायक निदेशक मत्स्य प्रमोद शुक्ला सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे ।