सुप्रीम कोर्ट का फैसला  दोनों पक्ष  स्वीकार करें :: मोरारी बापू

 सुप्रीम कोर्ट का फैसला  दोनों पक्ष  स्वीकार करें :: मोरारी बापू


उत्तरकाशी  (चिरंजीव सेमवाल)     अयोध्या फैसला पर  प्रख्यात  कथा वक्ता पूज्य संत मोरारी बापू ने देश वासियों से अपील किया है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करे ,देश मैं एकता और अंखडता व शांतिपूर्ण बनाये रखे।। बापू ने उत्तरकाशी ज्ञानसू मै श्री राम कथा मैं प्रवचन करने की शुरूआत श्री राम मंदिर के फैसले से किया है। उन्होंने कहा कि देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट पर दोनों पक्षों को भरोसा रखना चाहिए।।