उत्तराखंड राज्य कैबिनेट की बैठक आयोजित , 35 प्रस्ताव पर सरकार ने लगाई मोहर ।।
सिंगर कैलाश खेर का भुगतान सरकार करेगी, चार शुगर मिलों को 1% टैक्स माफी, परेड ग्राउंड के पास नजूल भूमि पर 3000 वर्ग मीटर पर दून लाइब्रेरी बनाने का प्रस्ताव, हाई स्पीड डीजल के लिए 20 साल का लाइसेंस मिलेगा उत्तराखंड चारधाम साइन बोर्ड 2019 को मंजूरी दी गई चार धाम बोर्ड में 51 मंदिर शामिल, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद विधेयक में संशोधन किया गया 2020 वैलनेस सम्मिट का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे। 19 आईटीआई को आपस में विलय करके 9 आईटीआई बनाई गई, इसके अलावा राज्य कैबिनेट की बैठक में उत्तराखंड में कम छात्र संख्या वाले बंद किए गए स्कूलों में आंगनबाड़ी केंद्र चलाने को मंजूरी दी गई है राज्य में 301 बंद पड़े विद्यालयों में अब आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे इसके अलावा भवन विहीन विद्यालयों में बैंबू भवन बनाने को हरी झंडी दी गई है।