उत्तरकाशी:: मणिकर्णिका घाट  मैं शिव मूर्ति तोड़ी  भारी रोष ।।                        घटना कि सूचना मिलते एसडीएम ,सीओ मौके पर ।।

 


उत्तरकाशी:: मणिकर्णिका घाट  मैं शिव मूर्ति तोड़ी  भारी रोष ।।                      


 घटना कि सूचना मिलते एसडीएम ,सीओ मौके पर ।।
 उत्तरकाशी (चिरंजीव सेमवाल)। उत्तरकाशी शहर के जोशियाड़ा झूला पुल स्थित  मणिकर्णिका घाट मैं
 अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा हमारे आराध्या शिव मूर्ति को खंडित कर  आस्था को भारी  को  ठेस पहुंचाई हैं, जिससे मंदिर के पूजारी सहित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ,एनयूएसआई सहित लोगों मै भारी गुस्सा हैं ।  बुधवार को जैसे इस घटना कि सूचना मिली तो पुलिस  उपाधीक्षक कमल सिंह,उपजिलाधिकारी भटवाड़ी देवेंद्र सिंह नेगी,कोतवाली प्रभारी महादेव उनियाल, एसआई विनोद थपलियाल, बंदना सहित भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और  अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पडताल शुरू कर दी हैं।  मणिकर्णिका घाट पर शिव की मूर्ति को तोड़कर देख पालिका सभाषद सबिता भट्ट, श्रीमती मीना देवी, गणेश राणा, तरवीन राणा, आकाश भट्ट, गोपाल भंडारी, देवेंद्र महर , नवनीत डबराल,हरीश पयाल, पवन रावत का कहना हैं कि आखिर हमारे देवी देवताओं के मूतियों को कैसे तोड दिया   यदि इन पर सख्ती से कानूनी कार्यवाही नहीं हुई तो आने वाले दिनों मैं हमारे मंन्दिर भी सुरक्षित नहीं रहेंगे। लोगों द्धारा कयास लगाए जा रहे हैं किमानसिक रूप से विक्षिप्त  लोगों के द्वारा शायद इस घटना को अंजाम दिया होगा। बरहाल यह तो अब जांच के बाद ही मालूम होगा कि हमारे देश आराध्य देवों के देव शिव मूर्ति को किसने खंडित किया।