उत्तरकाशी::  पूर्व  सीएम हरीश रावत रणसिंघा बजाकर किया  मंगसीर बग्वाल का किया शुभारंभ।। पूर्व  सीएम हरीश रावत बोले विजयपाल सजवाण लंबी रेस का घोड़ा ।।
 

 

 

उत्तरकाशी::  पूर्व  सीएम हरीश रावत रणसिंघा बजाकर किया  मंगसीर बग्वाल का किया शुभारंभ।।

पूर्व  सीएम हरीश रावत बोले विजयपाल सजवाण लंबी रेस का घोड़ा ।।

 

उत्तरकाशी  (चिरंजीव सेमवाल) 25नवंबर।

"अनघा माउंटेन एसोसिएशन उत्तरकाशी द्वारा आयोजित मंगसीर बग्वाल का शुभारंभ आज सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत  एवं गंगोत्री क्षेत्र के  पूर्व विधायक  विजयपाल सजवाण  ने पौराणिक ढोल, दमाऊ व रणसिंघा बजाकर किया। 

 सोमवार को उत्तरकाशी पहुंचे हरीश रावत ने लोक कला मंच के कलाकारों के साथ प्रदेश के पौराणीक वाद्य यंत्रों को बजाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पूर्व सीएम ने एसोसिएशन के इस कार्यक्रम की सराहना कर मंगसीर बग्वाल को पहाड़ी दीपावली की संज्ञा दी। जिसे हर्षोल्लास के साथ हर उत्तराखंडी को मनाना चाहिए। उन्होंने जनपद की राजनीति पर बोलते हुए गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक  विजयपाल सजवाण को लंबी रेस का घोड़ा बताकर ये संकेत भी दिया कि आने वाले समय मे उत्तराखंड की राजनीति में सजवाण जी का कद बहुत बड़ा होने वाला है। पूर्व विधायक  सजवाण  ने भी पूर्व सीएम  हरीश रावत को पहाड़ पुत्र और जमीन से जुड़ा हुआ नेता बताकर आने वाले समय मे उनके संघर्षों को जमीन पर उतारने की बात कही। उन्होंने अनघा माउंटेन एसोसिएशन को इस कार्यक्रम की बधाई देकर इसे आने वाले समय मे ब्लॉक स्तर तक पहुंचाने की बात कही। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस मंगसीर कि बग्वाल को मनाने की जागरूकता बढ़े।

इस आयोजन में गढ़ संग्रहालय,गढ़ बाजार व गढ़ भोज के साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।

 

इस मौके पर पूर्व सीएम हरीश रावत  के साथ पूर्व विधायक  विजयपाल सजवाण, नगरपालिका अध्यक्ष  रमेश सेमवाल, अनघा माउंटेन एसोसिएशन के अध्यक्ष  हिमांशु शेखर जोशी,   सचिव राघवेंद्र उनियाल, शलैन्द्र नौटियाल,रविंदर नेगी, रामप्रकाश रावत, पालिका के सभाषद एवं अन्य मौजूद रहे।