उत्तरकाशी:: स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रोजेक्ट ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान।।
उत्तरकाशी (चिरंजीव सेमवाल)19 नवंबर।
जिलाधिकारी डा.श्रीआशीष चौहान एवं पुलिस अधीक्षक श्री पंकज भट्ट के दिशा-निर्देशन में मंगलवार को स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रोजेक्ट (एस.पी.सी) के तहत पुलिस उपाधीक्षक कमल सिंह पंवार के नेतृत्व में, यातायात पुलिस उत्तरकाशी की टीम द्वारा सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यशाला आयोजित कर जीजीआईसीज उत्तरकाशी की छात्राओं यातायात नियमों से सम्बन्धित आउटड़ोर प्रशिक्षण दिया गया, प्रशिक्षण में यातायात पुलिस उत्तरकाशी की टीम द्वारा छात्राओं को यातायात नियमो के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारियां दी गयी, कार्यशाला के दौरान छात्राओं द्वारा जनजागरुकता रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों के सम्बन्ध मे जागरुक किया गया साथ ही सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी।
आउटड़ोर प्रशिक्षण के दौरान ए0आर0टी0ओ0 चक्रपाणि मिश्रा, टी0एस0आई0 हरीश फर्तियाल, जीजी आईसीसी उत्तरकाशी की टीचर्स व यातायात पुलिस उत्तरकाशी अन्य अधि0 व कर्म0गण मौजूद रहे।