वीरपुर इंटर कालेज डुंडा मैं डीएम का औचक निरीक्षण , पानी की टंकी मैं मिली छिपकलियां ।।
डुंडा मैं डीएम के निरीक्षण से अधिकारियों मे हडकंप।।
उत्तरकाशी (चिरंजीव सेमवाल)26 नवम्बर ।
जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने मंगलवार को तहसील डुण्डा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,राइंका वीरपुर एवं राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया जिससे अधिकारियों मैं हडकंप मच गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। उपस्थिति पंजिका में डा. सोनिका के 21 नवम्बर से 24 नवम्बर तक हस्ताक्षर नहीं होना पाया गया और 25 नवम्बर से अवकाश होने पर बताया गया। जिलाधिकारी ने अवकाश प्रार्थना पत्र को भी चैक किया जिसमें 25 नवम्बर से अवकाश लिखा गया था। 21 से 24 नवम्बर चार दिन का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण लेने के निर्देश डिप्टी सीएमओं को दिए।
उसके उपरान्त जिलाधिकारी ने इंजेक्षन रूम का निरीक्षण किया।जिसमें इंजेक्षन सूई को निष्प्रयोज्य करने हेतु हाफ कटर खराब पाया गया। तथा चिकित्सालय से निकलने वाले कार्टन,पैकेजिंग मटेरियल,आदि का भी सही ढंग से संबंधित कूड़ेधान में नहीं रखा गया। वहीं जिलाधिकारी ने दवा भंडारण का भी निरीक्षण किया। स्टाॅक रजिस्टर व दवा भंडारण में डाइयक्लोफेनॅक टेबलेट्स, आदि महत्वपूर्ण दवाईयों में भिन्नता पायी गई। जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल उप जिलाधिकारी डुण्डा को दवा भंडारण सील करने के निर्देश दिए। उसके उपरान्त जिलाधिकारी ने दृश्टि मितिज्ञ रूम व मातृ एवं शिशु परिवार कल्याण केन्द्र में डी फ्रिज,आईएलआर,का भी निरीक्षण किया। उन्होंने डी फ्रिज व आईएलआर में रखी गई दवाईयों को सही तापमान में रखने के निर्देश संबंधित कार्मिक को दिए।
उसके उपरान्त जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने राजकीय इंटर कालेज वीरपुर डुण्डा का औचक निरीक्षण किया। जहां छात्र-छात्राओं के पीने वाले पानी की टंकी के अन्दर छिपकलियां पाई गई, तथा शौचालय की साफ-सफाई तथा विद्युत संयोजन नहीं होने पर प्रधानाचार्य को कड़ी फटकार लगाई।
जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिए। साथ ही विद्यालय परिसर में जीर्णषीर्ण हुए भवन के टीन को बुधवार तक हटाने के निर्देश प्रार्चाय व तहसीलदार को दिए। उसके उपरान्त जिलाधिकारी ने राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय डुण्डा का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान कक्षा-कक्षों में बल्ब नहीं होना पाया गया है। तथा पानी की टंकी के अन्दर छिपकलियां पाई गई। तथा शौचालय के दरवाजे ठीक नहीं होने पर तत्काल नए दरवाजे लगाने के निर्देश प्रधनाचार्य को दिए। जिलाधिकारी ने विद्यालय प्रबन्धन के द्वारा पानी की टंकी की मरम्मत कब कराई गई उससे संबंधित दस्तावेज भी खंगाले। जिसमें कार्य संतोशजनक नहीं पाया गया।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी आकाश जोशी, डिप्टी सीएमओं सीएस रावत, जिला शिक्षाधिकारी रामेन्द्र कुशवाह,खण्ड शिक्षाधिकारी हर्शा रावत, विक्रम जोशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।