विकास भवन लदाड़ी में रामलीला हुई
शुरू,पालिकाध्यक्ष रमेेश सेेमवाल ने किया उद्घाटन।।
शुरू,पालिकाध्यक्ष रमेेश सेेमवाल ने किया उद्घाटन।।
पहले दिन रावण तप लीला का हुआ मंचन।।
उत्तरकाशी (चिरंजीव सेमवाल)। युवा आदर्श रामलीला समिति विकास भवन लदाड़ी की ओर से विकास भवन में रामलीला का आयोजन किया गया। रामलीला का उद्घाटन हरी महाराज का ढोल और सरनौल के पांडवों के सानिध्या में बतौर मुख्य बाड़ाहाट उत्तरकाशी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। रामलीला के पहले दिन रावण तप लीला का मंचन हुआ।
रामलीला के पहले दिन रावण तप लीला मेे रावण का अभिनय कर रहे कमल सिंह रावत ने शानदार प्रस्तुती से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विकास भवन के पास रामलीला मैदान का सौंदर्यकरण और मंच का निर्माण के लिये गत वर्ष रामलीला समिति की ओर से अनुरोध किया गया था,जिसके लिये पालिका ने 18 लाख रूपये स्वीकृत किये थे और निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया गया है। इस मौके पर उन्होंने रामलीला मैदान व मंच का लोकापर्ण भी किया। इस दौरान सरनौल के पांडव टीम की ओर से पारंपारिक पांडव नृत्य, घोड़ी नृत्य, गैंडा नृत्य आदि की शानदार प्रस्तुती दी। जिसका दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम में सरनौल के कलाकारों ने विलुप्त हो रही छोड़े-पवाड़े गाकर लोगों की क्षूब ताली बटोरी। इस मौके पर रामलीला समिति के अध्यक्ष देवेंद्र नाथ, पालिका परिषद के सभासद बुद्धि सिंह राणा, अजीत गुंसाई, श्रीमती मीना नौटियाल, महेंद्र नौटियाल, राम कृष्ण नौटियाल, बुद्धि प्रकाश सेमवाल, श्रीमती मंजू सेमवाल, ललिता सेमवाल, रामलीला के मुख्य उद्घोषक दिवाकर भट्ट के साथ ही पांडव दल में सूरत सिंह, शेर सिंह़,शैलेंद्र सिंह, आदि शामिल रहे।
रामलीला के पहले दिन रावण तप लीला मेे रावण का अभिनय कर रहे कमल सिंह रावत ने शानदार प्रस्तुती से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विकास भवन के पास रामलीला मैदान का सौंदर्यकरण और मंच का निर्माण के लिये गत वर्ष रामलीला समिति की ओर से अनुरोध किया गया था,जिसके लिये पालिका ने 18 लाख रूपये स्वीकृत किये थे और निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया गया है। इस मौके पर उन्होंने रामलीला मैदान व मंच का लोकापर्ण भी किया। इस दौरान सरनौल के पांडव टीम की ओर से पारंपारिक पांडव नृत्य, घोड़ी नृत्य, गैंडा नृत्य आदि की शानदार प्रस्तुती दी। जिसका दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम में सरनौल के कलाकारों ने विलुप्त हो रही छोड़े-पवाड़े गाकर लोगों की क्षूब ताली बटोरी। इस मौके पर रामलीला समिति के अध्यक्ष देवेंद्र नाथ, पालिका परिषद के सभासद बुद्धि सिंह राणा, अजीत गुंसाई, श्रीमती मीना नौटियाल, महेंद्र नौटियाल, राम कृष्ण नौटियाल, बुद्धि प्रकाश सेमवाल, श्रीमती मंजू सेमवाल, ललिता सेमवाल, रामलीला के मुख्य उद्घोषक दिवाकर भट्ट के साथ ही पांडव दल में सूरत सिंह, शेर सिंह़,शैलेंद्र सिंह, आदि शामिल रहे।