मोहाली चंडीगढ़ में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे बडोनी।। .. चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी। कहावत है ! कौन कहता है कि आसमान में छेद नहीं किया जा सकता है, यारों एक पत्थर उछाल कर देखो कहावत को चरितार्थ करते हुये 69 वर्ष की उम्र में रामकृष्ण बडोनी ने देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट कॉलेज में आयोजित राज्य स्त्री 800 मीटर दौड़ में मैं प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्तरकाशी जिले का नाम रोशन किया है। आगामी फरवरी माह मैं 69 वर्षीय रामकृष्ण बडोनी मोहाली चंडीगढ़ में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
श्री बडोनी नगरपालिका बड़कोट के पूर्व सभासद भी चुके हैं मूल रूप से श्री बड़ौनी बनाल पट्टी के सीडक गांव से हैं ।
बता दे कि बीती 29 दिसंबर 2019 को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में उत्तराखंड मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 के तहत प्रदेश स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 35 प्लस से लेकर 90 वर्ष की उम्र तक के लोगों की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई । इन प्रतियोताओं में अलग अलग एज ग्रुप के लोगों की दौड़ प्रतियोताएं आयोजित की गई।
जिसके लिए वह पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने ने कहा कि दौड़ के लिए वह निरंतर अभ्यास करते रहते हैं। और आगे भी दौड़ का उनका यह अभ्यास आगे भी जारी रहेगा।