राजगढ़ी वाहन दुर्घटना, एक की मौत तीन घायल।।
तीन घायलों को हायर सेंटर किया रेफर।।
चिरंजीव सेमवाल।।
उत्तरकाशी। बड़कोट से राजगढ़ी जा रही आल्टोकार धराली के पास खाई मैं दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई मैं जा गिरी जिससे से एक शिक्षक मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गये । घटना गुरुवार नौ बेजे की जब शिक्षक स्कूल की ड्यूटी के लिए बड़कोट से राजगढ़ी जा रहे थे। वाहन UK07BR-2524 में 04 लोग सवार होने के थे है। जिसमें एक कि घटना स्थल पर मृत्यु तथा 03 लोग सामान्य को एम्बुलेंस के द्वारा CHC बडकोट भेज गया है उक्त घटना स्थल पर फोर्स मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू किया ह।
बतादे कि गुरुवार को बड़कोट से राजगढ़ी की ओर जा रही एक कार धराली के निकट अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें सवार जसपुर ब्रह्मखाल निवासी मुकेश (42 वर्ष) पुत्र गैणु लाल की मौके पर ही मौत हो गई। मुकेश उच्च प्राथमिक विद्यालय पटांगणी में बतौर शिक्षक तैनात था। जबकि सरिता (38 वर्ष), प्रकाश लाल (45 वर्ष) निवासी जसपुर ब्रह्मखाल एवं धराली गांव निवासी संदीप सिंह (32 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108सेवा से बडकोट चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
चिकित्सक डॉ रोहित भंडारी व पवन रावत ने बताया है कि दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है तथा एक के रीढ़ की हड्डी में चोट आई है। तीनो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।