भागीरथीघाटी प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष कीर्ति सिंह नेगी का निधन।।
पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने जताया दु:ख।।
उत्तरकाशी।भागीरथीघाटी प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष कृती सिंह नेगी का सोमवार को 78 वर्ष कि उम्र मैं देहरादून मैं निधन होगया। उनके निधन की सूचना मिलते ही पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने दु:ख जताया हैं। नेगी के निधन पर टिहरी सहित पूरे राज्य भर मै कांग्रेसियों ने गहरा दुख जताया। इधर गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण, यमुनोत्री क्षेत्र के विधायक केदार सिंह रावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रकाश चंद रमोला, पूर्व राज्य मंत्री घनानंद नौटियाल ,विजय सेमवाल ,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जगमोहन रावत, ने गहरा दुख जताया। बता दे कि कीर्ति सिंह नेगी टिहरी जिले के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे वे टिहरी जनपद के
ब्लॉक प्रमुख तथ कांगेस के पंद्रह बर्ष टिहरी से जिला अध्यक्ष उत्तराखंड में भगीरथी प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रहे हैं । कीर्ति सिंह नेगी का सोमवार को देहरादून स्थित अपने आवास पर सायं 7बजे देहांत हो गया ।