भटवाड़ी: ब्राह्मण समाज एवं व्यापार मंडल ने चारधाम तीर्थ पुरोहितों के समर्थ मैं मशाल जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन ।।
रविंद्र रावत।
भटवाड़ी/उत्तरकाशी। सीमांत विकासखंड भटवाडी में ब्राह्मण समाज एवं व्यापार मंडल ने शनिवार को श्राईन देवस्थानम बोर्ड के विरोध में भटवाडी बाजार से बस अड्डे चडेती तक मशाल जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया गया और सरकार के विरुद्ध मैं जमकर नारेबाजी की गई। पंडा समाज का कहना है कि हमारे पुरखों के द्वारा उस समय जब विकट परिस्थितियों में गंगोत्री धाम में यात्रियों एवं श्रधालुओं का आगमन कम होता था तब भी उस विकट परिस्थिति में हमारे बुजुर्गों ने मां गंगा की सेवा की और आज जब वहां पर आवाजाही की सुख सुविधा हो गई तो सरकार ने इस काले कानून के जरिये हमारे हक हकूक को श्राइन बोर्ड के माध्यम से छीना जा रहा है जिसके लिए आज हमें सड़कों पर उतर कर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर लड़ाई लड़नी पड़ रही है पर हमें पूर्ण विश्वास है की सरकार मां गंगा और हमारी इस पौराणिक पंडा प्रथा को गंभीरता से लेते हुए गंगोत्री पुजारियों के हक में फैसला करेगी और जिस प्रकार हमारी पीढ़ी दर पीढ़ी ने मां गंगा की सेवा की उसी प्रकार यहां की व्यवस्था को बरकरार रखेगी ।