बिग ब्रेकिंग :- उत्तराखंड में IAS-PCS अधिकारियों के बंपर तबादले।। 6आईएएस समेत कुल 22 अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया।।

बिग ब्रेकिंग :- उत्तराखंड में IAS-PCS अधिकारियों के बंपर तबादले।।


6आईएएस समेत कुल 22 अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया।।


उत्तरकाशी।  उत्तराखंड में शासन ने आईएएस व पीसीएस अधिकारियों के बंपर तबादले किये हैं । इसमें  स्तर पर 6आईएएस समेत कुल 22 अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया है।  प्रमुख सचिव आनंद वर्धन को प्रमुख सचिव वन के साथ ही जलागम एवं मुख्य परियोजना अधिकारी जलागम की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. जबकि सचिव भूपेंद्र कौर ऑलख से जलागम प्रबंधन विभाग हटा दिया गया है, लेकिन उन्हें सचिव RES की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा सचिव हरबंस सिंह पंचायती राज की जिम्मेदारी दी गई है. प्रभारी सचिव रंजीत कुमार सिन्हा से पंचायती राज विभाग हटा दिया गया है अपर सचिव आनंद स्वरूप सहकारी खादी ग्राम उद्योग हटा दिया गया है. इसके अलावा अनुराधा पाल को डिप्टी कलेक्टर कलेक्टर देहरादून की जिम्मेदारी दी गई है.

इसके अलावा 16 PCS ऑफिसर्स के तबादले हुए हैं. वरिष्ठ PCS निधि यादव को जीएम रोडवेज के स्थान पर ACEO खादी ग्राम उद्योग बोर्ड की जिम्मेदारी मिल गई है. सुंदर सेमवाल को आफ ऑफिसर राजस्व परिषद के पद से हटा दिया गया है. PCS मिनाक्षी पटवाल को MDDA के संयुक्त सचिव के साथ ही स्टाफ ऑफिसर राजस्व परिषद की जिम्मेदारी दी गई है. प्रशांत आर्य को GM शुगर मिल बाजपुर से निदेशक कर्मचारी बीमा योजना देहरादून की जिम्मेदारी दी गई है. प्रकाश चंद को निदेशक दुग्ध विकास से GM शुगर मिल बाजपुर के जीएम की जिम्मेदारी दी गई है. PCS जीवन सिंह नग्न्याल को डायरेक्टर सेवायोजन के साथ ही निदेशक दुग्ध विकास की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है. आनंद श्रीवास्तव को निदेशक कर्मचारी बीमा योजना के पद से हटा दिया गया है. SDM कोस्तुभ मिश्र को देहरादून से चमोली ट्रांसफर किया गया है. रविंद्र सिंह को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार से हटाकर डिप्टी कलेक्टर पौड़ी भेजा गया है. 

गोपाल सिंह चौहान को उप मेला अधिकारी हरिद्वार से हटाकर SDM हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई है. कमलेश मेहता को संयुक्त निदेशक शहरी विकास निदेशालय के साथ-साथ सचिव सफाई कर्मचारी आयोग का अतरिक्त प्रभार दिया गया है.SDM हरी गिरी को नैनीताल से हटाकर महाप्रबंधक परिवहन निगम की जिम्मेदारी दी गई है. SDM देवेंद्र सिंह नेगी को उत्तरकाशी से SDM टिहरी भेजा गया है. इसके अलावा अवधेश कुमार सिंह को महा प्रबंधक GMVN के पद पर भेजा गया है. फिंचाराम को एसडीएम टिहरी के साथ विशेष भूमि अध्यापितअधिकारी टिहरी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. एसडीएम देवानंद को चमोली एसडीएम से हटाकर प्रभारी उप राजस्व आयुक्त (भूमि व्यवस्था) राजस्व परिषद की जिम्मेदारी दी गई है।