ब्रेकिंग् न्यूज़ हरिद्वार
हरिद्वार: - नही रुक रहा हरिद्वार में गुलादर कि मौत का सिलसिला।
आज फिर सड़क हादसे में हुई गुलादर की मौत।।
हरिद्वार नजीबाबाद नेशनल हाईवे 74 पर गजीवाली के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आया गुलादर।
नर गुलादर की उम्र करीब 2 वर्ष बताई जा रही।वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुच शव को कब्जे में लिया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा चिडयापुर रेस्क्यू सेंटर।