चारधाम देवस्थानम्" एक्ट के विरोध में उत्तरी उत्तराखंड कांग्रेस केमेटी,18 दिसंबर को उत्तरकाशी में गंगोत्री तीर्थ पुरोहितों के साथ विरोध प्रदर्शन करेगी कांग्रेस ।। उत्तरकशी: प्रदर्शन मैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह,नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश भी करेगी शिरकत ।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी कलेक्ट्रेट परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे गंगोत्री तीर्थ पुरोहितों के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी उतर गई है 18 दिसंबर को उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में सरकार के खिलाफ हो रही महारैली में सरकार के "चारधाम देवस्थानम्" (श्राइन बोर्ड) एक्ट के विरोध में जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी में प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन में तीर्थ पुरोहितों के साथ उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह चौहान, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती इंदिरा हृदयेश , केदारनाथ के विधायक मनोज रावत , गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण शिरकत करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष जी एवं नेता प्रतिपक्ष जी प्रातः 11:00 बजे लोनिवि0 निरीक्षण भवन में स्थानीय कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक में भी हिस्सा लेंगे। तदोपरांत *रामलीला मैदान उत्तरकाशी में चारधाम विधेयक के खिलाफ तीर्थ पुरोहितों द्वारा आयोजित रैली में प्रतिभाग करेंगे।
जिसमें जिले भर के आप सभी कांग्रेस संगठन के जिला/ब्लॉक एवं शहर कांग्रेस के तमाम पदाधिकारीगण, कांग्रेस अनुसांगिक संगठनों के पदाधिकारीगण NSUI, युवा कांग्रेस के सभी पदाधिकारीगण उपरोक्त कार्यक्रम मैं मौजूद रहेंगे।
(नोट इस खबर को कॉपी पेस्ट करके अपने नाम लगाने वालों पर कानून कर रही होगी)