चारधाम देवस्थानम प्रबंधन विधेयक के खिलाफ  गंगोत्री तीर्थ पुरोहितों ने निकाली सरकार की शवयात्रा।।    एक्ट के विरोध कलक्ट्रेट परिसर में  दशवें दिन धरना जारी।।    चिरंजीव सेमवाल//

 


चारधाम देवस्थानम प्रबंधन विधेयक के खिलाफ  गंगोत्री तीर्थ पुरोहितों ने निकाली सरकार की शवयात्रा।।  
 एक्ट के विरोध कलक्ट्रेट परिसर में  दशवें दिन धरना जारी।।   
चिरंजीव सेमवाल//
       उत्तरकाशी। चारधाम देवस्थानम प्रबंधन विधेयक के खिलाफ धरने पर बैठे गंगोत्री तीर्थ पुरोहितों ने  रविवार को  उत्तरकाशी शहर  में सरकार के इस निर्णय के विरोध में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, पर्यटन मंत्री व  क्षेत्रीय विधायक के पुतलों की शव यात्रा निकालकर केदार घाट स्थित मोक्ष घाट में शव यात्रा निकालने के बाद पुतले का  दाह संस्कार  अपना विरोध दर्ज किया है । शवयात्रा मैं सीएम, पर्यटन मंत्री ,व  क्षेत्रीय के  विधायक के  खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।  बतात दे कि एक्ट के खिलाफ पिछले दश दिनों से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे पर बैठे मंदिर समिति के सचिव दीपक सेमवाल व सह सचिव राजेश सेमवाल ने कहा कि सरकार ने तीर्थ पुरोहितों को बिना विश्वास मैं लिये  ही चारधाम देवस्थानम प्रबंधन विधेयक पारित कर दिया। जो तीर्थ के हकहकूक के खिलाफ है। सरकार के इस निणर्य के विरुद्ध सभी तीर्थ पुरोहित आक्रोशित हैं। इस दौरान  वक्ताओं ने कि भाजपा सरकार ने तीर्थपुरोहितों के साथ बड़ा छल किया है। उन्होंने कहा कि सरकार को तीर्थ पुरोहितों को साथ में लेकर यह विधयक पारित करना  चाहिए था।   इस मौके पर    प्रेम नारायण सेमवाल , राजेश सेमवाल,  गोविंद सिंह, पवन सेमवाल, खुशाहाल सिंह नेगी, ज्योतिशरण सेमवाल, , अरुण सेमवाल, प्रकाश चंद्र सेमवाल, राकेश चंद्र सेमवाल, मुकेश सेमवाल, मनमोमन आदि मौजूद थे।