देशभर में बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन।। भाजपा सरकार के राज में महंगाई से जनता त्राहिमाम: विजयपाल सजवाण।। चिरंजीव सेमवाल।।
उत्तरकशी। देशभर में बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ उत्तरकशी कांग्रेस कमेटी शनिवार को ने धरना प्रदर्शन कर भाजपा सरकार का पुतला फूंका। जनपद उत्तरकाशी मुख्यालय में बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी एवं अन्य ज्वलंत मुद्दों पर गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी द्वारा सरकार के खिलाफ धरना एवं प्रदर्शन किया
प्याज की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ शनिवार को उत्तरकशी जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में उत्तरकाशी बाजार के नगर क्षेत्र में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्याज, पेट्रोल, रसोई गैस की कीमतों पर केंद्र व राज्य की बीजेपी सरकारों के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बसअड्डे के समीप भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। तय कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस कार्यालय गांधी वाचनालय में इकट्ठा हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्याज की मालायें पहन कर बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। उसके उपरांत जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम को भेजे ज्ञापन में महंगाई, बेरोजगारी, और अन्य ज्वलंत मुद्दों पर मांग की कि जल्द से जल्द इन तमाम मुद्दों पर नियंत्रण कर जनता को राहत देने का काम करें। देश मे आज मंदी कि वजह से युवा बेरोजगार बैठे है, जहां देश को 8 से 9 प्रतिशत विकास दर की उम्मीद थी, वहीं यह गिरते हुए 4.5 प्रतिशत पर आ गई है, जो स्वीकार्य नहीं है। आज कोई भी इस बात से इनकार नहीं कर सकता कि भारतीय अर्थव्यवस्था में तेज गिरावट आई है। इसके घातक परिणामों खासकर किसानों, युवाओं और गरीबों पर विनाशकारी असर से कोई भी इनकार नहीं कर सकता। हमारी अर्थव्यवस्था की स्थिति काफी चिंताजनक है और उससे भी बुरी बात यह है कि समाज की स्थिति और भी ज्यादा चिंताजनक है। महिला सुरक्षा की बात करने वाली सरकार के राज में आज बलात्कार और अन्य जघन्य अपराधों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। बेरोजगारी की दर में सुधार के कोई संकेत नहीं दिखाई देते हैं, हर दिन हजारों भारतीय अपनी नौकरी और आजीविका खो दे रहे हैं। भाजपा सरकार में आमजन त्रस्त है। भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार जनाकांक्षाओं पर खरी नहीं उतर पा रही है। हाल ही में राज्य की त्रिवेंद्र सरकार द्वारा एक और अनैतिक निर्णय लिया गया है, हमारी आस्था के प्रतीक चारधाम और चारधामों ने हमारे तीर्थ पुरोहितों के हक-हकूकों को समाप्त कर श्राइन बोर्ड का गठन करने जा रही है, जिसका कांग्रेस पार्टी घोर विरोध करती है। इसी परिपेक्ष्य में आज पूर्व विधायक श्री सजवाण के नेतृत्व में कांग्रेस कमेटी ने अपना समर्थन तीर्थ पुरोहितों को दिया जो इस अमानवीय फैसले के खिलाफ कलक्ट्रेट उत्तरकाशी में क्रमिक अनशन पर बैठे है। पूर्व राज्य मंत्री घनानंद नौटियाल, रमेश सेमवाल चेयरमैन नगरपालिका बाडाहाट उत्तरकशी। कविता जोगेयला सभाषद नगरपालिका, कल्पना ठाकुर परमार, मीना सेमवाल, जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा,अंकित उप्वल, भूपेश कुडिया , प्रताप प्रकाश पंवार आदि मौजूद रहे हैं।